अरुणाचल से बीजेपी सांसद तापिर गाओ बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर को दिया है अनोखा तोहफा
Tapir Gao BJP MP : संसद के मानसून सत्र का समापन 11 अगस्त को हो गया है. संसद के मानसून सत्र में सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और इसके अलावा कई महत्वपूर्ण बिल पास किए गए, जिसमें दिल्ली सेवा बिल प्रमुख है. लोकसभा के मानसून सत्र समाप्त होने के बाद अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने अवध टीवी से खास बातचीत की है. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पूर्वोत्तर कैसे जगमगा रहा है. तापिर गाओ लोकसभा में अरुणाचल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह पूर्वोत्तर की राजनीति में जन सेवा के लिए समर्पित नेता माने जाते हैं. तापिर गाओ ने वर्ष 2019 के सामान्य लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, पूर्वोत्तर में वे बीजेपी के सबसे विश्वसनीय नेता हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास से जगमगाया पूर्वोत्तर – Tapir Gao BJP MP
मानसून सत्र की समाप्ति के बाद सांसद तापिर गाओ ने अवध टीवी के साथ चर्चा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की. तापिर गाओ ने कहा कि नार्थ ईस्ट में प्रधानमंत्री मोदी जी बहुत बेहतर काम कर रहे हैं. पिछले 9 वर्षों में अरुणाचल प्रदेश विकास से पूरा जगमगा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में अरुणाचल प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. सांसद तापिर गाओ ने कहा अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल और मुख्यमंत्री प्रेम कांडू का 7 वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम काल है. इस कार्यकाल के दौरान अरुणाचल प्रदेश की जनता को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है और यह लाभ बिना किसी भ्रष्टाचार के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है.
पीएम मोदी की नीतियों से खामोश ड्रैगन और पाक
सांसद तापिर गाओ ने कहा कि आज के समय में राष्ट्रवाद सबसे बड़ा मुद्दा है. प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. तमाम तरह के अत्याधुनिक हथियारों से तथा राफेल जैसे लड़ाकू विमान से हमारी सेनाओं को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने सशक्त किया है, जिसके बलबूते हम दो मोर्चों (चीन-पाकिस्तान) पर लड़ाई लड़ रहे हैं. भारतीय सेना की जांबाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी की सोच के कारण ही आज चीन की हिम्मत नहीं है कि वो भारत की तरफ आंख उठाकर देखे. हमने अपनी सेना को सशक्त बनाया है तथा अपनी सीमाओं के प्रति अपना स्टैंड बिल्कुल साफ किया है. जो लोग भारत की तरफ बुरी नजर से देखते थे, उनको प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है, “अगर आप छेड़ोगे तो छोड़ेगा नहीं.”
अरुणाचल बना पर्यटन का केंद्र, बेहतर हुई कनेक्टिविटी- Tapir Gao BJP MP
बातचीत में आगे तापिर गाओ ने कहा कि आज अरुणाचल प्रदेश पर्यटन का एक केंद्र बना हुआ है. यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण ही संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दौरान अरुणाचल प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है, जिसे जनता का जीवन सुलभ हुआ है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव में बिजली पहुंचाकर उनको विकसित करने का काम किया गया है. सांसद तापिर गाओ ने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लिए रेलवे कनेक्टिविटी होना एक सपना के सच होने जैसा था. असम में ब्रिज बनने से पूर्वोत्तर के लोगों के आने-जाने में सहूलियत मिल रही है.
काम पर साथ दे रही जनता, 2024 में मिलेगा बहुमत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अरुणाचल प्रदेश में हुए कार्यों को बताते हुए सांसद तापिर गाओ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने ही अरुणाचल प्रदेश को पहले एयरपोर्ट ग्रीन फील्ड की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि हम केवल शिलान्यास ही नहीं करते बल्कि शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक की जिम्मेदारी लेते हैं. अरुणाचल प्रदेश को एयरपोर्ट की सौगात देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 600 मेगावाट कामेंग जल विद्युत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया है. तापिर गाओ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2024 के चुनाव में पुनः बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. हमें किसी तरह के तुष्टीकरण या राजनीतिक षड्यंत्र की आवश्यकता नहीं है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को लेकर जनता के पास जा रहे हैं और जनता का साथ भी मिल रहा है.