Dharam Lal Kaushik : छत्तीसगढ़ बीजेपी का मजबूत स्तंभ है दिग्गज नेता धरमलाल कौशिक, जानिए कैसा रहा इनका राजनीतिक सफर

0
Dharam Lal Kaushik
Spread the love

Dharam Lal Kaushik : धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ बीजेपी छत्तीसगढ़ के दिग्गज राजनेता है. कौशिक बिलासपुर जिले की बिल्हा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. वे भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर तीसरी बार विधायक (Dharam Lal Kaushik MLA) बने हैं. धरमलाल कौशिक पेशे से एक कृषक और अधिवक्ता हैं, उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत संगठन से की थी. वह पार्टी के मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जैसे कई पदों पर रहे हैं. इसके बाद अभी कुछ वर्ष पूर्व ही वह छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे पूर्व में बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष रहे और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था.

उन्होंने वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है और वर्ष 2018 में चुनाव जीतकर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को संभाला है. छत्तीसगढ़ की राजनीति के साथ-साथ उनका प्रभाव केंद्र की राजनीति में भी है, केंद्र की भाजपा में उनका अहम योगदान है.

संघर्षों से भरा सफल राजनीतिक जीवन

 

धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिल चुका है. वे छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की चुनावी रणनीति बनाने से लेकर चुनाव जीतने तक उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है धरमलाल कौशिक का राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा हुआ, लेकिन सफल रहा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक बने. इसके अलावा उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया तथा वह तीन बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने संगठन से अपनी राजनीति की शुरुआत वर्ष 1990 में भाजपा महामंत्री के रूप में की थी और तब वह भाजपा के मंडल महामंत्री थे.

इसके बाद उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष के रूप में कार्य किया इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहने के बाद, वह भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन में महामंत्री बने और वर्ष 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए.

कुल तीन बार बन चुके हैं विधायक : Dharam Lal Kaushik

वे 2008 में दूसरी बार और 2018 में तीसरी बार के लिए विधायक निर्वाचित हुए. विधायक धरमलाल कौशिक ने विधानसभा की तमाम समितियों में सदस्य के रूप में कार्य किया इसके बाद सन 2000 में वे प्रदेश महामंत्री भाजपा भी रहे. राजनीति में सफलता दिन प्रतिदिन उनके कदम चूम रही थी, इसी क्रम में उन्हें छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला. इसके बाद वह भाजपा के प्रदेश मंत्री बने और प्रवक्ता भी रहे. उन्होंने वर्ष 2009 से 2013 तक विधानसभा के पदेन सभापति के रूप में कार्य किया और उनकी सफलता में एक और कड़ी जुड़ गई.

16 अगस्त 2014 को उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इसके बाद वर्ष 2018 में जब भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गई, तो उन्हें वर्ष 2019 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के रूप में वर्ष 2021 तक काम किया.

छत्तीसगढ़ के मुखर और बेदाग छवि वाले नेता

बिल्हा विधानसभा से विधायक धरमलाल कौशिक का राजनीतिक जीवन स्पष्ट और स्वच्छ छवि वाला है. उनके राजनीतिक जीवन पर किसी भी प्रकार का दाग नहीं है. उनका स्वभाव बेहद सहज है, वह जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ाव रखते हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में उनकी पकड़ मजबूत है और वह भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जो जड़े मजबूत हुई है, उसमें कहीं ना कहीं धरमलाल कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान है. धरमलाल कौशिक जमीन से आसमान तक पहुंच रखते हैं, वह जनता के साथ जिस हिसाब से जुड़े हैं उनका शीर्ष नेतृत्व में भी उतना ही सम्मान है.

हाल ही में अभी ऐसी कई खबरें चल रही थी कि उनको भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय स्तर पर शामिल करना चाहती है और छत्तीसगढ़ में अपनी चुनावी रणनीति तैयार करना चाहती है. हालांकि, अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में धरमलाल कौशिक की भूमिका अहम रहेगी.

संगठन से शुरू की राजनीति इसलिए हैं सफल : Dharam Lal Kaushik

वे संगठन के व्यक्ति हैं, उनकी राजनीतिक सफलता का राज यही है कि उन्होंने हमेशा जनता को सर्वोपरि रखा. अपने लगभग डेढ़ दशक के विधायक के कार्यकाल में उन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया. उन्होंने अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए काम किया इसके अलावा वह क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के प्रति काफी उग्र रहे, उन्होंने भ्रष्टाचार की आवाज को हर प्रकार से उठाया. क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल से काफी खुश दिखाई देती है और उनके समर्थकों का मानना है कि आने वाले समय में अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी, तो उन्हें कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. उनके समर्थकों का कहना है कि यहां की जनता धरमलाल कौशिक को ही पुनः चुनकर सदन भेजने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed