Dwarkadhish Yadav MLA : छत्तीसगढ़ के ऐसे नेता जिन्होंने दर्ज की थी रिकॉर्ड जीत, क्षेत्रीय राजनीति में विशेष दबदबा

0
Dwarkadhish Yadav MLA
Spread the love

Dwarkadhish Yadav MLA : द्वारकाधीश यादव छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता हैं. वह कांग्रेस की टिकट पर खल्लारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं. खल्लारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित सीट है, जो महासमुंद जिले में आता है. पहली बार ही विधायक बने द्वारकाधीश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा की मोनिका यादव को दुगने से भी अधिक वोटो से हराया. वे छत्तीसगढ़ के एक सक्रिय नेता हैं. उन्होंने शराब बंदी अध्ययन के लिए हाल ही में गुजरात का दौरा किया है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में द्वारकाधीश यादव को मुखर और स्पष्टवादी नेता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. वर्ष 2020 में वे संसदीय सचिव बने और उनको मंत्री स्कूल शिक्षा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग से संबद्ध किया गया.

सभी योजनाओं में निभाते हैं सक्रिय भागेदारी

छत्तीसगढ़ सरकार सक्रियता से जिन योजनाओं का क्रियान्वयन करती है. विधायक द्वारकाधीश यादव उनका अधिकतर हिस्सा रहते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने शराबबंदी की जो योजना बनाई उसके लिए गुजरात में जो टीम गई विधायक उसका हिस्सा रहे. उनका सहज स्वभाव और स्पष्टवादी छवि उनकी जनता में पकड़ मजबूत बनाती है. वह जनता से जुड़े हुए नेता है, जनता की समस्याओं को बेहतर समझते हैं तथा उनकी समस्याओं का जमीनी स्तर पर निराकरण करते हैं. वह जनता के सुख-दुख में साथ खड़े होते हैं. जनता भी अपनी किसी समस्या को लेकर बिना किसी हिचक के उनके पास जाती है और वह पूरा प्रयास करते हैं, कि जनता का समस्याओं का समाधान कर सकें. उनका जनता से जुड़ाव ही पिछले विधानसभा चुनाव में उनके काम आया और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को एक बहुत बड़े अंतराल से हराया, जो की छत्तीसगढ़ की राजनीति में रिकॉर्ड बना है.

कार्यकाल से काफी खुश है जनता : Dwarkadhish Yadav MLA


वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जब से उन्होंने जीत हासिल की और उन्होंने अपने 5 वर्ष का सफल कार्यकाल लगभग पूरा कर लिया है. कार्यकाल के दौरान उन्होंने खल्लारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किया है. उनके क्षेत्र की जनता उनसे खुश दिखाई देती है, क्योंकि उन्होंने अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वच्छ जल की व्यवस्था की. इसके अलावा सड़कों तथा नालियों को बेहतर करने का प्रयास किया. उनके क्षेत्र में 5 वर्ष के विकास को आप अपनी आंखों से देख सकते हैं. उनके क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल से काफी खुश दिखाई देती है और जनता कहती है कि वह हमारे भी बीच से निकले हुए नेता हैं, इसलिए हमारी समस्याओं को बेहतर समझते हैं. उनके समर्थकों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे पुनः में जीत दर्ज करेंगे और इस बार सरकार में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed