कॉलेज नहीं साइंटिस्ट की फैक्ट्री है ये इंजीनियरिंग कॉलेज, चंद्रयान-3 टीम के 7 सदस्य रहे हैं छात्र

0
TKM College of Engineering
Spread the love

TKM College of Engineering : इसरो के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद इसकी टीम इस वक्त सुर्खियों में है. इस टीम में देशभर के वैज्ञानिक और इंजीनियर शामिल हैं. छात्रों के बीच इंजीनियिंग के लिए IIT का जुनून सिर चढ़कर बोलता है लेकिन देश में एक ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसके 7 पूर्व छात्र इस टीम में शामिल थे. जिसमें इसरो चीफ एस सोमनाथ भी शामिल हैं. इसलिए इस कॉलेज को साइंटिस्ट की फैक्ट्री भी कह सकते हैं. केरल के कोल्लम में मौजूद इस कॉलेज का नाम टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग है. जिसका फुल फॉर्म थंगल कुंजू मुसलियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग है. आइए जानते हैं कि इसरो चीफ समेत कौन-कौन से साइंटिस्ट TKM कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़े हैं, जो चंद्रयान-3 टीम का अहम हिस्सा थे.

ऐसे मिलता है इस कॉलेज में प्रवेश : TKM College of Engineering

टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स में दाखिला केरल सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल के स्कोर के आधार पर मिलता है. परीक्षा के बाद एंट्रेंस एग्जामिनेशन कमिश्नर की ओर से रैंक तैयार की जाती है. यह रैंक 12वीं में मिले मार्क्स और KEAM एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर बनती है.

Chandrayan-3 टीम का हिस्सा रहे ये वैज्ञानिक थे TKMC के छात्र

1. इसरो चीफ एस सोमनाथ (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
2. मोहन कुमार मिशन (मिशन डायरेक्टर/मैकेनिक इंजीनियरिंग)
3. अतुल (Athula)- (मिशन डायरेक्टर/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)
4. सतीश-(मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
5. नारायणन (एसोसिएट मिशन डायरेकटर/मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
6. मोहन (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
7. शोरा (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)

केरल का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है TKMC

कोल्लम में स्थित Thangal Kunju Musaliar College of Engineering यानी TKMCE केरल का पहला गवर्नमेंट एडेड इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसकी स्थापना 3 जुलाई 1958 को हुई थी. यह वर्तमान में एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, तिरुवनंतपुरम से एफिलेटेड है. इस कॉलेज की नींव 3 फरवरी 1956 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने रखी थी. जबकि उद्घाटन 3 जुलाई 1958 को तत्कालीन साइंटिफिक एंड कल्चरल अफेयर्स मंत्री हुमायूं कबीर ने किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed