Neeraj Chopra Gold Medal : भारत के हीरे ने जीता सोना, फिर वर्ल्ड चैंपियन बने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा
Neeraj Chopra Gold Medal : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया. नीरज चोपड़ा की परफॉर्मेंस को करोड़ों फैंस ने टीवी पर लाइव देखा है. मुकाबला भारत के समय के अनुसार रात्रि 11:45 पर शुरू हुआ था, इस वजह से कई फैंस लाइव नहीं देख सके. हालांकि, आप इन पलों का एंजॉय अभी भी कर सकते हैं जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए कुल 12 एथलीट्स ने क्वालीफाई किया था इसमें नीरज समेत तीन एथलीट शामिल थे. नीरज ने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर गोल्ड जीता.
वहीं अन्य क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट्स मेडल नहीं ला सके, लेकिन नीरज चोपड़ा ने देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया. अगर दूसरे नंबर की बात करें, तो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता है. अरसद नदीम नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श मानते हैं. वहीं ब्रॉन्ज मेडल चेक गणराज्य के डाकलेच के नाम गया.
पहला थ्रो रहा फाउल फिर भी मिला गोल्ड
नीरज का फाइनल में पहला थ्रो फाउल रहा. लेकिन वे दूसरे थ्रो में सफल रहे. उन्होंने भाला फेंकने के बाद दर्शकों का अभिवादन किया. उन्होंने ग्राउंड पर झुककर सभी का अभिवादन किया.
.@Neeraj_chopra1 brings home a historic gold for India in the javelin throw 👏#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/YfRbwBBh7Z
— World Athletics (@WorldAthletics) August 27, 2023
गौरतलब है कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज के साथ-साथ कई एथलीट्स ने हिस्सा लिया. पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में भारत को मेडल नहीं मिल सका. टीम पांचवें स्थान पर रही. इसमें भारत के लिए अमोज जैकब, राजेश रमेश, मोहम्मद अनस याहिया और मुहम्मद अजमल वरियाथोडी ने भाग लिया था. भारतीय एथलीट्स ने इस दौड़ को 2 मिनट और 59.92 सेकेंड में पूरा किया. वहीं महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपचेज में भी भारत को निराशा हाथ लगी. भारत की पारुल चौधरी 11वें नंबर पर रहीं. हालांकि उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.