Dr. Shivkumar Dahriya : आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की सरकार में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

0
Dr. Shivkumar Dahriya
Spread the love

Dr. Shivkumar Dahriya : डॉ शिवकुमार डहरिया छत्तीसगढ़ के एक राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम मंत्री हैं. वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वे छात्र संघ के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. उन्होंने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कई आंदोलन किए हैं, जिसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. डॉ शिवकुमार डहरिया अब तक तीन बार विधायक बन चुके हैं, उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज की है.

संघर्ष से तय की सफलता की राह

 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और वर्तमान में भूपेश बघेल की कैबिनेट में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने अपने संघर्ष और अपनी मेहनत के बल पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई है. डॉ शिवकुमार डहरिया का जन्म गरीब परिवार में हुआ था और उन्होंने बहुत ही कठिन परिश्रम करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की. वह अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं, उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने समाज को गौरवांवित किया है. वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय थे, इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें राजनीति में अवसर दिया. उन्होंने राजनीति में अवसर मिलने के बाद अपने समाज तथा क्षेत्र के लिए कई सारे काम किए हैं. जिसके कारण उनका इस क्षेत्र में विशेष प्रभाव है या यूँ कहें कि क्षेत्र की जनता उन्हें अलग तरह का समर्थन देती है, उन पर स्नेह बरसाती है.

ऐसा रहा है अब तक राजनीतिक सफर : Dr. Shivkumar Dahriya

छत्तीसगढ़ की आरंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया का राजनीतिक जीवन बेहद दिलचस्प है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न पदों पर कार्य किया है और लोग उनके कार्यकाल से काफी खुश भी रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस में जिला स्तर के पदों से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदों तक कार्य किया है. वह वर्ष 2003 में पहली बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे, वर्ष 2003 में उनके कार्यकाल की जनता ने उन्हें पुनः अपना नेता चुना और वर्ष 2008 में इसके बाद वर्ष 2013 के सामान्य विधानसभा चुनाव में कर्म से वह जीत हासिल नहीं कर पाया लेकिन बस 2018 में जब पुनः सामान्य विधानसभा चुनाव आया, तो उन्होंने पुनः आरंभ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की.

उन्होंने विधायक रहने के दौरान विधानसभा में कई समितियां में सदस्य के रूप में कार्य किया है. वर्ष 2018 में डॉ शिवकुमार डहरिया विधायक बने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई. कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही वर्ष 2019 में उन्हें छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग का मंत्री बनाया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बहुत बड़े अंतराल से हराया था.

कार्यकाल से काफी खुश दिखाई देती है जनता

विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया का उनके क्षेत्र में विशेष प्रभाव है. उन्होंने आरंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार जीत दर्ज की है. वह वर्ष 2018 में तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. डॉ शिवकुमार डहरिया की इस राजनीतिक सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र की जनता के आत्म सम्मान को बरकरार रखा. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में कई काम किए. उन्होंने अपने विधानसभा के क्षेत्र में पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था की. इसके लिए उन्होंने कई साधनों को उपलब्ध कराया, इसके अलावा क्षेत्र तथा राज्य के युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए भी उन्होंने सरकार से कई बार बातचीत की. वह जनता से जुड़े हुए नेता हैं और जनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं.

उनका शीर्ष नेतृत्व के साथ अच्छा संबंध है, जिसका लाभ उनके क्षेत्र की जनता को भी मिलता है. उनके क्षेत्र की जनता तथा उनके समर्थकों का मानना है कि आने वाला विधानसभा चुनाव में पुनः जीत हासिल करेंगे. अगर डॉ शिवकुमार डहरिया ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में पुनः जीत हासिल की, तो यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और कांग्रेस में उनका कद बढ़ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed