Saroj Pandey BJP MP : बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री बघेल को राखी भेज कर लिखा पत्र, किए तीखे सवाल
Saroj Pandey BJP MP : रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को बीजेपी से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे (Saroj Pandey) ने राखी और मिठाइयां भेजी हैं. सरोज पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति और संस्कारों को विस्मृत कर दिया. आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती.”
सरोज पांडे ने आगे लिखा, भैया, जहां तक मैं आपको जानती हूं आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवनयात्रा से भलीभांति परिचित होंगे. आप जानते होंगे कि पिछले 36 वर्षों से आपकी यह छोटी बहन लगातार निष्कपट और बेदाग रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए, छत्तीसगढ़िया भाइयों और बहनों के हितों की आवाज़ उठाती रही है और उनकी बेहतरी के लिए बिना रुके, बिना थके कार्य करती रही है.”
अविवाहित होने पर उपहास उड़ाने का लगाया आरोप
बीजेपी नेत्री ने आगे लिखा, भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उससे मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है.”
”भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बेनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है?”
राजनीति के लिए नहीं लिखा पत्र- Saroj Pandey BJP MP
सरोज पांडे ने आगे लिखा, ”भैया, आप फिर से मीडिया बुला कर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति करने के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेजे पत्र में पिरो कर भेजा था, तब भी आप बहुत आहत हो गए थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने का लांछन लगा दिया था.”