Creatinine Increase Problem : क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ने से हो सकतीं हैं ये समस्याएं, बिल्कुल ना करें नजरअंदाज

0
Creatinine Increase Problem
Spread the love

Creatinine Increase Problem : शरीर कई तत्वों से मिलकर बना है. शरीर में बहुत सारे अंग है, मांसपेशियां हैं और हड्डियां हैं. इसके. साथ ही शरीर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जो की है हार्मोन. स्वस्थ शरीर के लिए हार्मोन का संतुलित होना बेहद जरूरी है. जब भी कोई हार्मोन असंतुलित हो जाता है, तो वह शरीर को कहीं ना कहीं नुक़सान पहुंचता है. शरीर में कई तरह के हार्मोनल इंबैलेंस होने लगते हैं. यह हार्मोनल इंबैलेंस में हार्मोन कम या ज्यादा हो सकते हैं. ठीक इसी प्रकार किडनी में जब क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ने लगता है. तब कई समस्याओं से आप घिर जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसकी अधिक मात्रा बढ़ने से आपकी किडनी डैमेज हो सकती है. यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद ख़तरनाक है. इसकी वजह से शरीर में बहुत सारे विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं और यह विषाक्त पदार्थ आपके शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं.

क्रिएटिनिन एक खास तरह का एमीनो एसिड होता है, जो ज्यादा तेल, मसाले, नॉन वेज खाने के कारण होता है. यह हमारी मसल्स के द्वारा बना होता है. किडनी खून से क्रिएटिनिन के साथ विषाक्त पदार्थ भी फिल्टर करने का काम करती है. फिल्टर करने के बाद जो गंदगी होती है, उसे पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है. जब किडनी सही से फंक्शन नहीं करती है तो क्रिएटिनिन वही जमा होने लगता है और इसकी मात्रा बढ़ने से किडनी पर बुरा असर पड़ता है.

बार-बार यूटीआई होना

क्रिएटिनिन बढ़ने से शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. सबसे पहले तो किडनी में इंफेक्शन होने लगता है और इसकी शुरुआती यूटीआई से होती है. इसे दौरान महसूस होता है कि बार-बार टॉयलेट आना. कभी पेशाब में जलन की दिक्कत तो कभी पेशाब में कमी. फिर यही इंफेक्शन धीरे-धीरे किडनी तक पहुंच जाता है.

शरीर में खुजली होना : Creatinine Increase Problem

शरीर में क्रिएटिनिन बढ़ने के कारण शरीर में खुजली होने लगता है. दरअसल, क्रिएटिनिन बढ़ने के कारण शरीर में खराब कंपाउंड्स बढ़ने लगते हैं. जिससे स्किन खराब होने लगती है और वह स्किन पर खुजली की शुरुआत कर देती है. इस दौरान स्किन पर दाने भी हो सकते हैं. ऐसे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और वक्त रहते इलाज करवाएं.

भूख न लगना और मतली

भूख न लगना और मतली आना क्रिएटिनिन बढ़ने के गंभीर लक्षणों में से एक है. इसका साफ अर्थ है कि क्रिएटिनिन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आपको भूख नहीं लग रही है. साथ ही जो भी आप खा रहे हैं वह आपको ठीक से पच नहीं रहा है . बार-बार मचली आ रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed