Lakheshwar Baghel MLA : बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और बस्तर से विधायक लखेश्वर बघेल से जुड़ी कुछ खास बातें
Lakheshwar Baghel MLA : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखेश्वर बघेल दो बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं. वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं, छत्तीसगढ़ विधानसभा में वे बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर जिले के अंतर्गत ही आता है. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत तर्ज की थी. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, उन्होंने कांग्रेस संगठन में कई पदों पर काम किया है. वह कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि व 13 वर्षों तक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष रहे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, वर्तमान में वे बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं. बस्तर आदिवासी क्षेत्र है और विधायक लखेश्वर बघेल प्रमुख आदिवासी नेता हैं. पूर्व में वह आदिवासी विकास परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं.
शिक्षित और जनप्रिय नेता हैं विधायक
वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दूसरी बार बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विधायक लखेश्वर बघेल का राजनीतिक जीवन संघर्ष से भरा लेकिन सफल रहा है. उन्होंने अपने जीवन में कई चुनाव जीते और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह एक शिक्षित और अनुभवी नेता हैं. उनके पास दो बार विधानसभा सदस्य रहने का अनुभव है. वह लगभग एक दशक तक विधायक रह चुके हैं, उन्होंने स्नातक में BA की डिग्री वर्ष 1981 में पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज जगदलपुर से प्राप्त की. वह एक अनुभवी नेता हैं क्षेत्र की जनता से जुड़ाव रखते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में रुचि रखते हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी जीत को बड़े अंतराल से दोहराया था.
राजनीतिक सफर में एक के बाद एक सफलता : Lakheshwar Baghel MLA
बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने लखेश्वर बघेल का राजनीतिक सफर अगर देखें, तो उन्हें हर कदम पर सफलता मिली है. उन्होंने छात्र जीवन से ही लगभग राजनीति की शुरुआत कर दी थी और वह राजनीति में आने से पहले समाज सेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय थे. वर्ष 2000 से लेकर 2005 तक में बस्तर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और वर्ष 2005 में उन्हें प्रदेश प्रतिनिधि नियुक्त किया गया इसके साथ ही वह कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने और वर्ष 2018 तक वे इस पद पर रहे. वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई वर्ष 2013 में वे प्रथम बार विधानसभा हेतु निर्वाचित हुए थे और इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में भी अपनी जीत को बड़े अंतराल से दोहराया और पुनः विधानसभा के सदस्य बने. वर्ष 2013 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने वर्ष 2023 तक विधानसभा की लगभग 10 से अधिक समितियों में सदस्य की भूमिका निभाई है. वर्ष 2020 में उन्हें बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया. वह पूर्व में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक भी रहे हैं.
बीते चुनाव में निभाई थी अहम भूमिका
विधायक लखेश्वर बघेल ने बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. उन्होंने एक दशक में आदिवासियों के जीवन को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. वर्तमान में वे बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं और यहां वह तेजी से आदिवासी जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने आदिवासियों के जीवन को सुलभ बनाने के लिए सरकार से कई मांगे की है और कुछ हद तक पूरी भी कराई हैं. उन्होंने एक दशक में अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता की समस्याओं का निराकरण करने में तेजी दिखाई है, जनता उनके कार्यकाल से लगभग संतुष्ट है. पिछले एक दशक में वे प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में उभर के आए हैं. प्रदेश की राजनीति में उनकी अहम भूमिका है, वर्ष 2018 के चुनाव में प्रदेश उपाध्यक्ष थे. आने वाले वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उन्हें चुनाव की कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देगी. लखेश्वर बघेल के समर्थकों का मानना है कि वे इस बार पुनः जीत दर्ज करेंगे और यह जीत उनकी विधानसभा में लगातार तीसरी जीत होगी.