केंद्रीय नेताओं के अनुसार बिरेन सिंह मणिपुर में एकबार फिर भाजपा के तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा हो सकते हैं

0
Spread the love

नई दिल्ली:मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय भाजपा बेहद गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है, शायद इसकी वजह वहाँ के नेताओं का आपसी मतभेद भी हो सकता है.लेकिन जिस तरह से मणिपुर में वर्तमान के मुख्यमंत्री N. बिरेन सिंह ने काम किया हुआ है उसको देखकर ये जरूर लगता है कि इसबार भी मुख्यमंत्री चेहरा वही रहेंगे.
नाम न लिखने की शर्त पर कुछ केंद्रीय नेताओं ने बताया कि भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जो अच्छा काम करेगा उसे जरूर मौका दिया जाएगा.
मणिपुर के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने कोरोना के दौरान मणिपुर की स्वास्थ्य विभाग को बेहद गंभीरता से लेते हुए हर तरह के उपकरण मौजूद करवाने में जिम्मेदारी निभाई जिससे लोगों को ऑक्सीजन या दवा किसी भी चीज की कमी नही हुई.
उसके अलावा मणिपुर में सड़क व्यवस्था को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके मणिपुर में सड़कों का जाल बिछा दिया है जिससे अब मणिपुर में सड़क की समस्या देखने को नहीं मिलती और जो कुछ कमी रह गयी है उसे भी पूरा करने के लिए बचनबद्ध हैं.
अगर मणिपुर में बिरेन सिंह दुबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो यह उनके लिए बहुत बडी चुनौती रहेगी क्योंकि वर्तमान के कुछ नेता उनसे नाराज भी हैं.

बिरेन सिंह भाजपा के सबसे शक्तिशाली नेता माने जाते हैं मणिपुर में, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर में खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत किया जिसके बाद वहाँ पहली बार 2017 मे सरकार बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed