AEPS : इस बैंक ने बंद की आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा, जानिए आपके बैंक की क्या है स्थित

0
AEPS

Aadhar Enabled Payment System : Bank Of Baroda

Spread the love

AEPS अर्थात Aadhar Enabled Payment System यानी आधार से अंगूठा लगाकर पैसे निकालने की प्रक्रिया को बैंक ऑफ बड़ौदा ने अब बंद कर दिया है. इसका कारण यही है कि बैंकिंग में फ्रॉड की शिकायत काफी आ रही थीं. फ़िलहाल के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह सुविधा बंद कर दी है. अब आप बैंक की ब्रांच मे जाकर ही पैसे निकाल पायेगे.

ग्राहकों को हो रही है कुछ दिनों से समस्या, AEPS काम नहीं कर रहा

बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े ग्राहकों को कुछ दिन से समस्या आने लगी. अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं थी. जब ग्राहक बैंक पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि अब आधार से ग्राहक पैसे नहीं निकाल सकते हैं. साइबर अपराध और अपनी ही कुछ ब्रांच के द्वारा धोखाधड़ी के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह फैसला लिया है. अब यह स्थायी है या तात्कालिक समस्या को देखते हुए लिया गया है. इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यदि दो बार लगाया अंगूठा तो बंद हो जाएगा आपका खाता :AEPS

AEPS प्रक्रिया पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने शक्ति से रोक लगा दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह फैसला अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ही लिया है. बैंक ने अपने सिस्टम को सुधारने तक ग्राहकों को आधार से लेन-देन ना करने की सलाह दी है. यदि कुछ ग्राहक फिर भी कोशिश करते हैं तो उनका खाता ब्लॉक हो जाता है. जी हाँ अगर आप AEPS के द्वारा पैसा निकालने के लिए दो बार अपना अँगूठा लगाते हैं तो बैंक आपका खाता ब्लॉक कर देगी.

ब्लॉक खाते को खुलवाने के लिए अपनानी होगी पुरानी KYC प्रक्रिया

जैसे बैंक में पूर्व में भी कई खाते ब्लॉक किए गए थे. ब्लॉक खाता खुलवाने के लिए केवाईसी (KYC) एक सरल प्रक्रिया है. आप अपनी ब्रांच मे जाकर अपने खाते की KYC करा सकते हैं. केवाईसी होने के 24 घंटे बाद आपका खाता पूर्व की भाँति फिरसे चलने लगेगा. बैंकिंग सेक्टर आज के ज़माने में साइबर अपराध से बचने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed