Air India Flight : बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर हो चुका है गिरफ्तार, जानिए आखिर क्यों पी थी शराब, साथ बैठने वाले ने खोले सारे राज

0
Air India Flight

Air India Flight

Spread the love

एयर इंडिया (Air India Flight) की न्यू यॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुए यूरिन कांड में आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तार हो चुका है. अब इस केस में एक चश्मदीद भी मीडिया के सामने आया है.शंकर मिश्रा पर आरोप है कि 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की न्यू यॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दी थी. घटना से जुड़े एक चश्मदीद ने पूरी बात बताई है. चश्मदीद ने एयर इंडिया पर भी आरोप लगाए हैं. फ़िलहाल आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

घटना के चश्मदीद ने आरोपी के शराब पीने का कारण भी बताया

डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि फ्लाइट में आरोपी मिश्रा से उनकी बातें हुई थीं. आरोपी ने उन्हें शराब पीने का कारण भी बताया था. भट्टाचार्य के मुताबिक, आरोपी मिश्रा शराब पी रहा था क्योंकि उसका दिन बहुत लंबा था और वे ठीक से सोया नहीं था. भट्टाचार्य ने कहा, “उसने मुझे बताया कि वह रात को अच्छी नींद लेने के लिए शराब पीता है.” इस बातचीत के कुछ ही देर बाद शंकर मिश्रा कथित तौर पर एक 70 वर्षीय महिला के पास गए, जिप खोली और पेशाब कर दिया.

चश्मदीद ने लगाया एयर इंडिया पर आरोप : Air India Flight

भट्टाचार्य ने बताया, “पीड़ित महिला काफी सभ्य थी. दो जूनियर एयर होस्टेस ने सीट को साफ किया. पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए. मैं सीनियर एयर होस्टेस के पास गया और उन्हें दूसरी सीट देने के लिए कहा. लेकिन उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें कप्तान से अनुमति लेनी होगी.” भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि क्रू मेंबर्स मिश्रा की सीट उन्हें दे सकता था, लेकिन उन्होंने वैसा कुछ नहीं किया. जब विमान दिल्ली में उतरा, तो एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की और वह एयरपोर्ट से बाहर चला गया.

6 जनवरी को गिरफ्तार हुआ था आरोपी : Air India Flight

वहीं एक दिन बाद महिला ने भयावह घटना के बारे में एयर इंडिया समूह के अध्यक्ष को लिखा. एयर इंडिया ने 4 जनवरी को एक पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसमें दावा किया गया कि वह पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि उसे लगा कि दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया है. अब दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शंकर मिश्रा को कई दिनों की कोशिशों के बाद शुक्रवार (6 जनवरी) की रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 26 नवंबर को न्यू यॉर्क से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान शंकर मिश्रा ने शराब के नशे में कथित तौर पर बुजुर्ग महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed