Al Qaeda On Atiq Ahmed Murder : बहरीन की संसद में उठा अतीक अहमद के मर्डर का मामला, आतंकी संगठन ने चिट्ठी लिखकर अतीक को बताया शहीद

0
Al Qaeda On Atiq Ahmed Murder
Spread the love

Al Qaeda On Atiq Ahmed Murder : अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में हत्या के बाद से मामला लगातार सुर्खियों में है. पाकिस्तान के रुदाली गैंग ने अतीक को शहीद बताया है.आतंकी संगठन अल कायदा ने अतीक-अशरफ को शहीद बताया है और उसकी हत्या खिलाफ जवाबी हमले की धमकी दी है. वहीं पाकिस्तान के रुदाली गैंग ने भी अतीक को शहीद बताया है और शोक भी जताया है. उधर बहरीन के सांसद अहमद कराता और सांसद जमील मुल्ला ने हत्या की कड़ी निंदा की है.

बहरीन में उठाया गया मामला 

बहरीन के सांसद अहमद कराता ने कहा कि भारत का खाड़ी देशों के साथ व्यापार शांतिपूर्ण तरीके से होते रहें हैं. यहां रह रहे भारतीयों को बहरीन के लोग सम्मान करते हैं और गरिमापूर्ण जीवन जीते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस की मौजूदगी में चरमपंथियों ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई.

वहीं बहरीन के एक और सांसद जमील मुल्ला ने कहा कि पूर्व सांसद और अतीक अहमद ने एक महीने पहले शिकायत की थी. शिकायत में अतीक ने कहा था कि पुलिस से जान की खतरा है और हत्या पुलिस के मौजूदगी में हुई जो सबने देखी है.

आतंकी संगठन ने दी जिहाद की धमकी :Al Qaeda On Atiq Ahmed Murder

अलकायदा ने 7 पन्नें की चिट्ठी लिखकर भारत से अतीक और अशरफ के हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. साथ ही भारत और कश्मीर पर जहर उगला है. अलकायदा के नजरों में अतीक और अशरफ शहीद है. ईद के मौके पर उसने व्हाइट हाउस से लेकर दिल्ली और टेक्सास से लेकर तिहाड़ जेल तक जिहाद के लिए हुक्कार भरी. अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद भारत विरोधी ताकत एकजुट नजर आ रहीं हैं. पाकिस्तान में कट्टरपंथी गैंग मातम मना रहे हैं. वे चाहते हैं कि पाकिस्तान के लोग एक साथ इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करे, लेकिन पाकिस्तानी नागरिक भूख और नौकरी से जूझ रहे लोगों में अब दम नहीं है कि वो विरोध करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed