अरुणांचल में जगहों के नाम बदलने के खिलाफ अमेरिका, कहा हम भारत के साथ
America on Arunachal Pradesh : चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 11 जगहों के नाम बदल दिए है. इस पर अमेरिका (America) ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है. अमेरिका ने मंगलवार (4 अप्रैल) को कहा कि यूएस भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने के चीन की कोशिशों का विरोध करता है.अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे (Karine Jean-Pierre) ने कहा कि ये कुछ ऐसी चीजें है, जिस पर अमेरिका हमेशा से खड़ा रहा है. हम अरुणाचल प्रदेश के इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा कोशिशों का कड़ा विरोध करते हैं.
भारत ने भी जताया कड़ा विरोध : America on Arunachal Pradesh
चीन की इस हरकत के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिश को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट देखी है.
भारत ने सिरे से ख़ारिज की ये बातें
भारत ने कहा, हम इसे सिरे से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है और हमेशा रहेगा. बदलकर रखे गए नामों को देने की कोशिश इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की कोशिश की है. चीन ने पहले भी अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों के नाम बदले है.