APPSC पेपर लीकेज मामले में जांच एजेंसी कर रही है लापरवाही:स्थानीय लोग
नई दिल्ली:हाल ही में हुए अरुणाचल प्रदेश सर्विस कमीशन के एग्जाम में पेपर लीकेज का मामला एकबार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है हालांकि इसपर पहले से ही CBI जांच चल रही है मगर जांच करने के तरीके पर भी कुछ लोगों को भरोसा नहीं है, उनका मानना है कि जांच वाले अधिकारी उन लोगों के फोन तक नहीं जब्त किये जिनके नाम खुलकर घोटाले में आया है और जो लोग इस्तीफा दिए हैं वो आजाद होकर घूम रहे हैं तो ऐसे में हम जांच पर भरोसा कैसे करें.
कुछ छात्रों के माता पिता का कहना है कि वो पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं बच्चों की पढ़ाई में और लास्ट में पेपर लीक हो गया तो अब वो आत्महत्या कर ले ऐसे मन मे विचार आता है.
उनका यह मानना है कि बच्चे महंगी-महंगी कोचिंग सेंटर में पढ़कर तैयारी करते थे जिससे वो आगे बढ़ पाएं और कोचिंग की फीस देने के लिए उनके पास जो भी धन दौलत था सब लगा दिया कि जिससे बच्चे आगे बढ़ पाएं मगर सरकार की लापरवाही ने सब बर्बाद कर दिया.
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पकड़े गए लोगों के घर पर भी बुल्डोजर चलना चाहिए जिससे आगे से कोई घोटाला करने से पहले सोंचे अगर ऐसे ही थोड़ी सजा दी गयी केवल सस्पेंड करके तो उन्हें न्याय नहीं मिलेगा.