CDS बिपिन राउत को ले जाता हुआ सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश!
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कन्नूर इलाके में CDS बिपिन राउत को ले जाता हुआ सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश बताया जा रहा है की मौसम खराब होने के वजह से यह हादसा हुआ, आपको बता दे की यह हादसा कन्नूर,तमिलनाडु के काफी घने इलाके में हुआ,हादसा इतना भयानक था की क्रैश के कारण आस–पास सारे पेड़ो और इलाके आग की चपेट में आगए. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन राउत के साथ साथ उनकी पत्नी और अन्य 14 लोग भी थे हेलीकॉप्टर में सवार अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है.
बताया जा रहा है की CDS बिपिन राउत, उनकी पत्नी और डिफेंस स्टाफ हादसे में हेलीकॉप्टर IAF Mi-17 में सवार थे और यह काफी आधुनिक हेलीकॉप्टर है और इसका इस्तेमाल भारत में वीआईपी ऑपरेशन में किया जाता है आपको बता दे की यह हेलीकॉप्टर भारत ने रूस से लिया था.अब तक हादसे की वजह मौसम को बताया जा रहा है और वायुसेना को हादसे की जांच का आदेश भी दिया गया है.