अरुणाचल प्रदेश में सड़क बनाने वाले मजदूरों की जान से किया जा रहा है बड़ा खिलवाड़

0
Spread the love

नई दिल्ली:भारत मे बेरोजगारी की संख्या बढ़ने से अब मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं है ऐसा समझा जाने लगा है,ये बात हम इसलिए आपको बता रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही दिनों में अवध टीवी के CMD आकाश शुक्ला ने पुलिस केस को लेकर आलो पुलिस स्टेशन गये और अपना स्टेटमेंट दिया जिसके बाद वो वहां से सड़क के माध्यम से आते वक्त देखे कि काम करने वाले मजदूर बिना हेलमेट पहने काम कर रहे हैं जिसपर आकाश जी ने पूछा तो पता चला कि उन्हें कभी भी दिया ही नही गया हेलमेट इसलिए वो इसके बारे में जानते भी नहीं है कि हेलमेट भी मिलता है मजदूर को सुरक्षा के लिए.

पैकेज 9 में काम करने वाले मजदूर बिना किसी सुरक्षा के
पैकेज 9 में काम कर रहे मजदूर बिना सुरक्षा के

ये मजदूर पैकेज 9 में काम कर रहे हैं जो TTC Infra. कंपनी निर्माण कार्य करवा रही है, सवाल यह उठता है कि पहाड़ में आये दिन पत्थर गिरने से मौत होती है लेकिन अरुणाचल प्रदेश मे तो अधिकतर जगह ही पहाड़ी है और उसके बाद भी मजदूर के साथ ऐसा भेदभाव क्यों, क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं है या कंपनी उनको जान से मारना चाहती है.
ये दूसरी तरफ दिल्ली,मुम्बई जैसे सभी शहरों में मजदूरों को सबकुछ प्रदान किया जाता है जिसकी ये फोटो भी मौजूद है जो खाली जगह काम कर रहे मजदूरों को भी हेलमेट दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में काम करते हुए मजदूर,हेलमेट के साथ
राजधानी दिल्ली में काम करते हुए मजदूर,हेलमेट के साथ

अब सोचिए कि अरुणाचल प्रदेश की पेमा खांडू सरकार इसपर कब ध्यान देगी और काम कर रही कम्पनी पर जुर्माना लगाएगी.

सड़क निर्माण कार्य होते समय कहीं भी नहीं लिखा गया है कि कार्य प्रगति पर है या आगे गड्ढा है या लेफ्ट मुड़ना है इस तरह का जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी करनी पड़ रही है और सड़क को ऐसे बनाया जा रहा है जिसमें सीमेंट कम लड़की जादा लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed