अरुणांचल के घोटाले को दिखाने पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बंद करवाया लाइव वीडियो
नई दिल्ली:अरुणांचल प्रदेश में हो रहे बड़े घोटाले को दिखाने पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा कई बड़े चैनलों के फेसबुक पेज लाइव को बंद करवा दिया जा रहा है जिसको लेकर मीडिया संस्थानों में भारी आक्रोश है.
अवध टीवी ने फेसबुक पर FIR करने का घोषणा किया है और सूचना प्रसारण मंत्रालय को शिकायत करने को बोला है.
चैनल के मालिक आकाश शुक्ला ने बताया कि चैनल नेशनल में रजिस्टर्ड है और इस प्रकार से अगर परेशान किया गया तो इसका भारी बुरा परिणाम भुगतने को तैयार रहें मुख्यमंत्री पेमा खांडू.
आपको बता दें 28 दिन से अरुणांचल प्रदेश के राजधानी ईटानगर में धरना दिया और 21 अगस्त से दिल्ली चलो PMO की ओर नारे के साथ लोग पैदल जा रहे हैं जो आज 12वें दिन भी बिहार के ठाकुरगंज में पहुचकर टीम के लोगों ने अवध टीवी से बातचीत में अपनी सारी समस्या को बताया और जिसे पेज ने लाइव दिखाया कई चैनल के साथ मगर दिखाने के कुछ ही समय बाद लाइव को बंद कर दिया गया.