अरुणांचल प्रदेश का एक ऐसा नेता जिसने पूरे भारत मे BJP का विजय पताका फहराने में निभाई अहम भूमिका

0
अरुणांचल प्रदेश का एक ऐसा नेता जिसने पूरे भारत मे BJP का विजय पताका फहराने में निभाई अहम भूमिका... केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी मौजूदा समय में केंद्र के साथ-साथ दर्जनों राज्यों की सत्ता पर काबिज है।

अरुणांचल प्रदेश का एक ऐसा नेता जिसने पूरे भारत मे BJP का विजय पताका फहराने में निभाई अहम भूमिका...केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी मौजूदा समय में केंद्र के साथ-साथ दर्जनों राज्यों की सत्ता पर काबिज है।

Spread the love

अरुणांचल प्रदेश का एक ऐसा नेता जिसने पूरे भारत मे BJP का विजय पताका फहराने में निभाई अहम भूमिका…

केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी मौजूदा समय में केंद्र के साथ-साथ दर्जनों राज्यों की सत्ता पर काबिज है। जिनमें से एक है अरुणाचल प्रदेश जहां मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे बीजेपी नार्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में पहुंची, कैसे उसने वहां अपने पैर जमाएं..? इस सब के पीछे है एक ऐसा शख्स जो अरुणाचल की वादियों में पला बड़ा है, यहां कि मिट्टी को, यहां के लोगों को कितने पानी, किस वस्तु की आवश्यकता है वो उस सब से भली भांति अवगत है। यह व्यक्ति अरुणाचल का ही रहने वाला है, जिसने अपने राज्य की भलाई के लिए बीजेपी को चुना। बीजेपी को पूर्वोत्तर के इस अहम राज्य में सफलता दिलाने के पीछे इस शख्स का अहम रोल है।

Related Tweets :

हम बात कर रहे हैं उस शख्स की जिसका नाम है तापिर गाओ। 57 वर्षीय तापिर मौजूदा समय में अरुणाचल ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं। इसके अलावा वो बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। इसके साथ ही तापिर अरुणाचल बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी के लिए किए गए उनके प्रत्येक कार्यों की हर कोई सराहना करता आ रहा है।

क्या आपको पता है बतौर सांसद तापिर गाओ की लोकसभा में 94 फीसदी से अधिक अटेंडेंस है, जबकि नेशनल एवरेज 79% है। यानी लोकसभा में वो उपस्थिति के मामले में टॉप पर हैं। इसके अलावा उन्होंने सदन में 35 डिबेट में भी भाग लिया है। वे हमेशा से ही सदन में अपने संसदीय क्षेत्र के तमाम जनहित के मुद्दे उठाते आ रहे हैं। फिर चाहे वो लड़कियों के लिए आर्मी स्कूल खुलवाने की डिमांड हो या फिर तवांग और भूटान के बीच रोड निर्माण की बात हो। तापिर समय-समय पर सदन में अरूणाचल ईस्ट सीट के विकास के लिए आवाज उठाते रहे हैं।

हाल ही में जब चीनी सेना ने अरुणाचल के लड़के को पकड़ लिया था, उसको लेकर तापिर ने मुखरता से आवाज उठाई थी। जिसके बाद भारत सरकार की मदद से लड़के को सकुशल वापस लाया जा सका थ। इसके अलावा भी वो अपने राज्य की तमाम परेशानियों को हल करने की जी तोड़ मेहलत करते हैं। प्रत्येक परेशानियों से सरकार को समय-समय पर अवगत कराते हैं और उनको हल भी करवाते हैं।

आपको बता दें कि तापिर गाओ नेशनल जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। इनका नार्थ ईस्ट ही नहीं पूरे भारत आज भी इतना दबदबा है कि बेईमान लोग इनके नाम से खौफ खाते हैं। निश्चित रुप से इस बात में कोई दोराह नहीं है कि तापिर ने नार्थ ईस्ट से निकलकर पूरे भारत मे भाजपा का विजय पताका फहराने में अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed