राजस्थान के जोधपुर में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

0
राजस्थान के जोधपुर में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

राजस्थान के जोधपुर में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Spread the love

राजस्थान के जोधपुर में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

जोधपुर में दो समुदायों के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईद की नमाज के बाद आज जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में एक बार फिर पत्थरबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे़। स्वतंत्रता सेनानी पर लगे झंडे को हटाने की फिर से कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया।

राजस्थान के जोधपुर में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
राजस्थान के जोधपुर में 2 समुदाय के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

आपको बता दें कि सोमवार रात भी जोधपुर के सूर्यनगरी में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें जमकर पथराव भी हुआ। पथराव के बाद से ही वहां पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। बता दें कि झगड़े की शुरुआत जालोरी गेट चौराहे पर बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा ध्वज को उतार फेंकने और उसकी जगह समुदाय विशेष का झंडा लगाने बात बिगड़ी तो जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई।

इस पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। लेकिन भीड़ बेकाबू हुई तो इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लेकिन भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी एक समुदाय की ओर से पथराव किया गया। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वहां रात 1 बजे से सभी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। इस दौरान मीडियाकर्मियों से पुलिस का विवाद हुआ। पत्रकारों पर भी लाठियां चलाईं गईं। वहीं, एक पत्रकार को चोट भी लगी। पत्रकार इसका विरोध जताने के लिए सड़क पर धरने पर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed