Asafoetida Face Pack : त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है हींग का फेसपैक, ऐसे करें इस्तेमाल मिलेंगे कई फ़ायदे

Asafoetida Face Pack : हींग के कई कार्य होते हैं. हींग हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाती है. दाल हो या सब्जी एक चुटकी हींग का तड़का लग जाए, तो स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. इसके साथ ही हींग में औषधीय गुण मौजूद होते हैं. जो पाचन को बेहतर बनाने में कारगर हैं. हींग का सेवन करने से पेट फूलने अपच और गैस की समस्या खत्म हो जाती है. खाने को स्वादिष्ट बनाने तथा पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होती है. हींग का इस्तेमाल करके आप स्किन को बेदाग बना सकते हैं और निखार ला सकते हैं.
त्वचा के लिए हींग के फायदे जानिए
1.ये स्किन इंफेक्शन से भी बचाता है.इचिंग को दूर करता है औऱ कॉर्न्स जैसी समस्या से बचाता है.हींग में कूलिंग इफेक्ट होता है.ये स्किन प्रॉब्लम्स के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया दूर करने में हेल्प करता है.
2.पिंपल की समस्या में हींग का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. ये इन्फेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ती है और त्वचा को मुंहासे दाग धब्बे से बचाता है.
3.धूल-मिट्टी प्रदूषण की वजह से अगर आपकी त्वचा डल औरत ड्राई हो गई है तो हींग इसमें भी फायदा पहुंचा सकता है. यह त्वचा को नमी देने के साथ ग्लोइंग बनाए रखता है.
4.हींग में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों से बचाते हैं. ये फाइन लाइंस और डार्क स्पॉट्स की समस्या से भी राहत दे सकता है.
5.त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए भी हींग का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. ये स्किन ब्लैमिश को कम करता है. त्वचा को जवां बनाए रखता है. ऑइली स्किन से भी छुटकारा दिलाता है.
ऐसे तैयार करें हींग का फेस पैक : Asafoetida Face Pack
हींग से फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए. इसमें एक चम्मच शहद, एक चुटकी हींग, एक चम्मच गुलाब जल मिलाइए. इस मिश्रण को कुछ देर तक अच्छे से मिलाइए फिर 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें और सादे पानी से चेहरे को साफ कर ले. इस फेस पैक से एक्ने डार्क स्पॉट, झुर्रियां ड्राइनेस कम हो सकती है.नियमित इस्तेंमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.