ATM से पैसे निकालना अब कितना महंगा पड़ेगा?
नई दिल्ली:
ATM ट्रांजैक्शन पर 1 जनवरी से बढ़ोतरी होने वाली है, अगर आप ATM से हमेशा पैसे निकालते रहते है तो अब आपके जेब पर पड़ेगी थोड़ी मार.1 जनवरी से RBI ने जारी किया नए रूल्स अब अगर आप अपने बैंक छोड़ दूसरे बैंक के ATM एक लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते है तो वह पड़ेगा अब महंगा.
RBI ने बैंकों को पहले ही अलर्ट कर दिया था की जल्द ही कैश एंड नॉन कैश ट्रांजैक्शन पड़ेगा महंगा, बैंकों को RBI ने पहले ही सूचना दे कर तयारी करने पहले ही कह दिया था.
अगर आप अब किसी बैंक के फ्री मंथली ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते है तो आपको 20 रुपये प्लस 18% जीएसटी चार्ज लगता हैं और यह ही 1 जनवरी से अगर आप फ्री मंथली ट्रांजैक्शन से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते है तो यह 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा और साथ ही इस्पे जीएसटी लगेगा. आपको बता दे बैंक आपको 5 फ्री मंथली ट्रांजैक्शन देती है.अगर आप उससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करते है तो बैंक आपको चार्ज करती है.
ये चार्ज बढ़ने की दो वजहे हैं. पहली बैंक एटीएम मेनटेन करना अब महंगाई के कारण बढ़ गया है और दूसरा, बैंक और सरकार दोनों चाहते हैं कि लोग एटीएम का यूज कम से कम करें.