अवध टीवी की खास प्रस्तुति “व्यक्ति विशेष” में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो राजनीति में बाद में पहले लोगों के दिलों में राज करता हैं…
अवध टीवी की खास प्रस्तुति “व्यक्ति विशेष” में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो राजनीति में बाद में पहले लोगों के दिलों में राज करता हैं…
अयोध्या : जैसा की उपरोक्त जिक्र किया गया हैं राजनीती का एक ऐसा खिलाड़ी जो एक राजनेता की तरह नहीं बल्कि एक सेवक की तरह जनता के हित में होने वाले समस्त कार्यो के लिए सैदव खड़ा रहता हैं और राजनेताओ के नहीं बल्कि अयोध्या की जनता के दिलों में राज करता हैं.
अगर हम किसी नेता की बात करते है तो सबसे पहला प्रश्न जो जहन में उठता हैं वो ये उठता हैं की आखिर इस नेता का व्यक्तित्व क्या है ये है कौन इसकी शिक्षा क्या थी या इसका इतिहास क्या था वगैहरा -वगैहरा
तो आईये बात करते हैं की वो नेता वो व्यक्तित्व हैं कौन :
आज हम जिस व्यक्ति विशेष की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जनता के दिलों में राज करने वाले पूर्वांचल के बहु चर्चित नेता एवं समाजसेवी जितेन्द्र सिंह बबलू हैं
कौन हैं जितेंद्र सिंह बबलू : जितेंद्र सिंह बबलू अयोध्या की बीकापुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक थे. 2007 में वे फैजाबाद जिले के बीकापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर प्रदेश के राज्य विधानमंडल में विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए। वह एक प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी थे।
उनके बारे में पूर्वांचल की जनता से पूछो तो उन्हें सुख दुःख का साथी कहा जाता है युवा दिलो की धड़कन कहा जाता है युवाओं के लिए वो किसी स्टार से कम नहीं हैं अगर उनके बारे में निम्न पंक्तिया कही जाये तो शायद कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी।
लड़ा होगा अकेला सारी रात अंधेरों से सूरज
तब जाकर कहीं यह सुहानी प्रभात हो रही है
बबलू जी कुछ तो बात है आपके व्यक्तित्व की
जो हर तरफ आपकी तारीफ़, आपकी ही बात हो रही है
अयोध्या के कुछ क्षेत्रीय लोगो का साक्षात्कार किया गया तो पता चला की उनकी शिक्षा में भी विशेष रूचि रही है न सिर्फ अपने कार्यकाल में बल्कि विधायक न रहते हुवे भी शिक्षा के क्षेत्र में उनका कार्य सराहनीय रहा हैं…
कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो वंचित,
होनहार व ग़रीब बच्चों के लिए, पुस्तकालय बना दिया
गिनने बैठोगे तो सुबह से शाम हो जाएगी
आपने जो क्षेत्र में विकास का, हिमालय बना दियाआपको बता दें कि अयोध्या ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में जो कोई विकास कार्य न करा पाया होगा वो कार्य जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में करवाया,चाहे लोगों को पीने के लिए हैंडपम्प हो,सड़क पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाइट हो,बेहाल हुई सड़को को अच्छी बना देना या फिर कहें तो स्कूलों का कायाकल्प करवा देना जैसे कई अन्य योजनाओं को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुचाया.
आज भी लोगों की सेवा करते रहते हैं,कभी गरीबो को कंबल देकर कभी जैकेट तो कभी जूता या महिलाओं को साड़ी दिलवाने का काम हो.
लोग आज भी इन्हें अपना विधायक मानते हैं और ये भी लोगों के सोच के अनुसार जनता को कभी परेशान नहीं रहने देते शायद यही वजह है कि विपक्षी इनसे डरते हैं और राजनीतिक चाल चलकर लोगों से दूर करना चाहते रहे हैं.
कुलमिलाकर कर देखा जाये तो जितेंद्र सिंह बबलू का किरदार एक जनसेवक बाहुबली और मंझे हुवे राजनीतिज्ञ का रहा है… जिसने सैदव जनता के हित के लिए कार्य किया हैं वर्तमान में निषाद पार्टी के साथ जुड़कर उन्होंने निषाद समूह के लोगो के लिए कई सराहनीय कार्य किये हैं और जनता का कहना हैं की वह उन्हें शीर्ष पर देखना चाहती हैं
क्षेत्र को अपने नई पहचान दिला दी
गांव की सड़क शहर से मिला दी
नेता हों तो आप जैसे हों
जिन्होंने बंजर जमीन में भी
विकास की फसल उगा दी
अवध टीवी और अवध टीवी की समस्त टीम उनकी इस विकास की फसल को बढ़ते हुवे ही देखना चाहती हैं और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये देती हैं..