अयोध्या: विधायक के बेटे समेत चार पर लूट का केस दर्ज, वारदात CCTV में कैद

0
Spread the love

अयोध्या: शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में पिस्टल के बल पर 1 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर स्कार्पियो सवार आरोपी मौके से भाग निकले।
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित श्याम बहादुर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी रामनगर अमावा सूफी थाना खण्डासा ने मामले की तहरीर नगर कोतवाली में दी है। श्याम बहादुर ने बताया की 4 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे वह रोडवेज पर सतगुरु गेस्ट हाउस के पास खड़ा था।
अचानक पीछे से सफेद रंग की स्कार्पियो आकर रुकी, जिसका नंबर 4300 व शीशा काले रंग का था। इस दौरान गाड़ी से चार लोग उतरे और उन्होंने जान से मार डालने की नियत से हमला कर दिया।गाड़ी विधायक रामचंद्र यादव का पुत्र आलोक चला रहा था। चारों ने ने मुझे खूब मारा पीटा।
इस दौरान एक लड़के ने पिस्टल मेरे सिर पर लगा दी और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा तुम्हारा अंतिम समय आ गया है। आरोपियों ने मेरे झोले में रखे कुछ कागजात व एक लाख रुपये छीन लिये। मैंने तुरंत गुहार लगानी शुरू कर दी। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए सदर तहसील की तरफ भाग निकले।
लूट का पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इन्चार्ज सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और सतगुरू गेस्ट हाउस के कैमरे से विडियो अपने फोन में रिकार्ड किया। साथ ही घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी। पुलिस ने विधायक पुत्र के अलावा तीन अज्ञात पर भी केस दर्ज किया है।

तो विधायक ही होंगे घटना के जिम्मेदार

श्याम बहादुर ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अब मुझे व मेरे परिवार पर आरोपियों द्वारा कभी भी जानलेवा हमला किया जा सकता है। भविष्य में मेरे साथ जो भी घटना होगी उसके जिम्मेदार विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव व उनके परिवार के लोग ही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed