Bageshwar Dham Sarkar Car Chalan : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार पुलिस ने काट दिया चालान, नियमों के उल्लंघन को लेकर हुआ चालान देने होंगे इतने पैसे

0
Bageshwar Dham Sarkar Car Chalan
Spread the love

Bageshwar Dham Sarkar Car Chalan : राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चले गए हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू हो गई है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है. बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में चलने पर चलने के जुर्म में यह चालान काटा गया है.

ऑनलाइन भेजा गया चालान

पटना के ट्रैफिक एसपी ने बताया कि डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था. जुर्माना लगा है. ट्रैफिक एसपी ने शुक्रवार (19 मई) को इस संबंध में बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहनने के एवज में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चालान को ऑनलाइन भेजा गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के लिए कहा गया है.

क्या है पूरा मामला : Bageshwar Dham Sarkar Car Chalan 

13 मई की सुबह जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे. एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है.

सीट बेल्ट के लिए सिर्फ 1000 रुपये का ही चालाना काटा जाएगा. अलग से मनोज तिवारी को जुर्माना नहीं देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed