Bamang Felix MLA Nyapin : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री और न्यापिन से विधायक बमांग फेलिक्स के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Bamang Felix MLA Nyapin : बमांग फेलिक्स अरुणाचल प्रदेश राज्य के एक राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने 2014 में न्यापिन विधानसभा सीट से अपनी प्रत्याशिता दर्ज की थी और वह निर्विरोध विधायक निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2014 का चुनाव बमांग फेलिक्स ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. जिसके बाद वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने पुनः न्यापिन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की. बमांग फेलिक्स वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री (Arunachal Pradesh Home Minister) के रूप में कार्यरत हैं. बमांग फेलिक्स की उम्र लगभग 51 वर्ष है
12 वीं तक पढे़ हैं गृहमंत्री बमांग
न्यापिन विधानसभा से विधायक बमांग फेलिक्स के पास शिक्षा के क्षेत्र में 12वीं तक की डिग्री है. उन्होंने वर्ष 1990 में सीबीएसई बोर्ड के तहत गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ईटानगर स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. शिक्षा के साथ-साथ उनके पास व्यक्तिगत राजनीतिक अनुभव भी है. जिसके कारण वे 2014 में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और फिर 2019 में लगातार दूसरी बार उन्होंने न्यापिन विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.
अपने क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ में अरुणाचल सरकार में सक्रिय रहते हैं और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री के रूप में कार्यरत भी हैं. इसके अलावा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए काम करते रहते हैं. हालांकि अभी एपीपीएससी मामले में उन पर कई सवाल उठाए गए, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को बड़ी की प्रमुखता के साथ देखा था.
दो करोड़ से अधिक संपत्ति : Bamang Felix MLA Nyapin
अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री और न्यापिन से विधायक बमांग फेलिक्स के पास लगभग 2.2 करोड रुपए की संपत्ति है. जिसमें उनके पास नकद मोटर वाहन और आभूषण को मिलाकर कुल 84.5 लाख की चल संपत्ति है तथा इसके साथ ही गैर कृषि भूमि तथा कृषि भूमि एवं व्यवसायिक इमारतें तथा आवासीय भवनों को मिलाकर लगभग 1.4 करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. वर्ष 2019 में दिए गए एफिडेविट के आधार पर गृहमंत्री रतन पर अब तक किसी भी बैंक का या निजी रूप से कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री बमांग फेलिक्स पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही कभी उन पर कोई गंभीर आरोप लगाए गए हैं
पत्नी हैं सरकारी कर्मचारी
आय के रूप में बमांग फेलिक्स व्यावसायिक इमारतों से किराया प्राप्त करते हैं. इसके अलावा भी एक व्यापारी भी हैं तथा वह दो बार विधायक रह चुके हैं, जिसका उन्हें वेतनमान भी प्राप्त होता है. उनकी पत्नी अरुणाचल प्रदेश में ही एक सरकारी कर्मचारी हैं, जिससे उन्हें वेतन मिलता है. यही उनकी आय का स्रोत है. जनता के बीच में विधायक बमांग फेलिक्स के प्रति जो भाव है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले 2024 विधानसभा चुनाव में भी विधायक बमांग फेलिक्स चुनाव लड़ेंगे.