Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह को लिखा पत्र

0
Bharat Jodo Yatra
Spread the love

भारत जोड़ों यात्रा को लोगों को साथ मिल रहा है. जमकर भीड़ भी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी. इसे लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है. उन्होंने इस पत्र में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मांग की है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोग भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने वाले हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि केंद्र व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करे.

एक ही दिन में दो बार हुई थी चूक : Bharat Jodo Yatra

पंजाब में एक ही दिन में दो बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के मामले सामने आए थे. हालांकि, तब राहुल गांधी ने इसे सुरक्षा में चूक मानने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि यात्रा में आए लोगों के जोश को सुरक्षा में चूक नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने खुद बेहतर सुरक्षा की मांग की है. कांग्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें पुलिस की जगह कांग्रेस कार्यकर्ता की सुरक्षा के लिए रस्सी थामे नजर आ रहे थे.

मल्लिकार्जुन खरगे ने बेहतर सुरक्षा देने की मांग की

मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी तादात में लोग शामिल हो रहे हैं. यह देश के लोगों की सुरक्षा का सवाल है. हालांकि, उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखेंगे जब तक राज्य में यात्रा होनी है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में यात्रा में काफी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 30 जनवरी को श्रीनगर में होने वाले समारोह में भी भीड़ हो सकती है. ऐसे में यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा दी जानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed