त्रिपुरा चुनाव के लिए भाजपा का नया दांव, नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र

0
BJP Manifesto
Spread the love

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र (BJP Manifesto) जारी करने के साथ ही मैं इसके महत्व के बारे में आपको बताना चाहुंगा. उन्होंने कहा कि जब कोई दूसरी पार्टी अपना मेनिफेस्टो जारी करती है तो लोगों में इसको लेकर कोई रुचि नहीं रहती हैदेश के उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में गुरुवार (9 फरवरी) को सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले उनकी पार्टी ने राज्य की जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा कर दिया है.

जनता को रहता है इंतजार : BJP Manifesto

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र का जनता इंतजार करती है. क्योंकि सब जानते हैं कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहती है. उन्होंने कहा कि BJP कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं,देश के लोग इंतजार करते हैं कि BJP का संकल्प पत्र क्या होगा?

बीजेपी चीफ ने कहा कि हमने जो वादा किया था हमने उस वादे को पूरा किया है. बीजेपी ने जो कहा था, बीजेपी ने वो किया है. उन्होंने कहा कि हमने मकान बनाने की बात कही थी, हमने 3 लाख माकन बना के दिए हैं. अब लोग कहते हैं कि हमारी जिंदगी बदल गई, अब हम पक्के मकान में रहते हैं.

जनता के सामने भाजपा का रिपोर्ट कार्ड :BJP Manifesto

बीजेपी चीफ ने कहा कि क्या 70 साल में आपने कभी सुना कि कोई पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आती है, लेकिन बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आई. लेकिन जब बीजेपी नेता सामने आता है तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है और आगे का रोडमैप बताता है.

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने त्रिपुरा में ब्रू-रियांग समुदायों के अधिकारों का अच्छी तरह से ख्याल रखा है. इसके अलावा बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से राज्य ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं.

कब होगा त्रिपुरा में चुनाव ?

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है और इसके परिणाम 2 मार्च को आएंगे. राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 19 उम्मीदवारों के पर्चे को रद्द कर दिया गया है वहीं 32 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed