कन्नौज सांसद का अखिलेश यादव पर जुबानी हमला, कहा आप जो हैं अपने बाप की वजह से हैं

0
Subrat Pathak
Spread the love

कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग चलती ही रहती है. सुब्रत पाठक अखिलेश की नजरों में इसलिए खटक जाते हैं क्योंकि उनकी पत्नी डिंपल यादव को पाठक ने हरा दिया था. सिर्फ डिम्पल को हराने की बात नहीं है पाठक ने वहाँ जीत दर्ज की जो सीट समाजवादी पार्टी की पारंपरिक सीट थी. पाठक कन्नौज का गढ़ जीतने में सक्षम रहे थे.

सांसद ने भाजपा की झोली में डाली तीनों सीट : Subrat Pathak

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और अखिलेश के बीच तनाव की वजह यह भी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में जब उत्तर प्रदेश में मोदी लहर चली थी तो इस लहर में भी कन्नौज के सपा विधायक अनिल दोहरे अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे. मोदी लहर से बची हुई सीट सुब्रत पाठक की रणनीति से मात खा गई. कानपुर के पहले कमिश्नर रहे असीम अरुण पर भाजपा ने दांव चला पाठक की पकड़ ने दांव को मजबूत कर दिया. परिणाम यह हुआ कि कन्नौज की तीनों सीट पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया.

क्या बोले थे अखिलेश

सुब्रत पाठक को लेकर अखिलेश यादव अक्सर बयान देते रहते हैं. कई बार राष्ट्रीय मीडिया के मंच से अखिलेश ने सुब्रत पाठक को कन्नौज का गुंडा कहा था. सत्ता के गलियारे में चर्चा ये रहती है कि सुब्रत पाठक ने चुनाव तो 2014 में ही जीत लिया था लेकिन अखिलेश ने अपने पद का दुरुपयोग करके जीती सीट को पलट दिया था. अखिलेश ने हाल ही में पाठक को लेकर मीडिया वालों से कहा कि हमारा और उनका कोई स्टैंडर्ड नहीं है.

क्या बोले सुब्रत पाठक(Subrat Pathak)

सुब्रत पाठक ने अखिलेश के बयान पर रैली में कहा कि हमे मीडिया में देखने को मिला मेरे बारे में सवाल करने पर अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा उनका कोई स्टैंडर्ड नहीं है. सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि वो ठीक कहते हैं हमारा उनका कोई जोड़ नहीं है. वो जो कुछ भी हैं वो अपने बाप की वजह से हैं, हम जो भी हैं आप (जनता) की वजह से हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश अगर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के बेटे ना होते तो ना जाने वो कहाँ होते उन्हें खुद भी नहीं पता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed