INS Ranvir में हुआ ब्लास्ट: 3 ने जान गवई और 11 गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली: नेवल डॉकयार्ड मुंबई में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत आईएनएस रणवीर पर एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट में भारतीय नौसेना के 3 कर्मियों की जान चली गई. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि घायल हुए 11 नाविकों का स्थानीय नौसैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. भारतीय नौसेना ने कहा कि कोई बड़ी सामग्री क्षति की सूचना नहीं है.
बता दे, विस्फोट स्पष्ट रूप से गोला-बारूद से संबंधित नहीं है. जहाज का पूरा दल, जो नेवल डॉकयार्ड में है, जहाज पर मौजूद था. आईएनएस रणवीर यहां लंबे समय से था, क्योंकि वह पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस-कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती के लिए आया था.
भारतीय नौसेना ने मुंबई नेवल डॉकयार्ड में विध्वंसक आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.हदसे में 3 जान गवाने वालों के नाम है:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, “आईएनएस रणवीर में विस्फोट की खबर बेहद दुखद है. जान गंवाने वाले नौसेना के नाविकों के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”