बिहार के बक्सर में सरकारी विद्यालय में झंडा फहराने के दौरान स्कुल के बच्चों को लगा करंट, 1 विद्यार्थी की मौत कई घायल,
बिहार : बिहार के बक्सर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नाथूपुर प्राथमिक विद्यालय में झंडा फहराने के दौरान स्कुल के बच्चे करंट की चपेट में आ गए.
करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, जिनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों के परिवार वालों का कहना है, कि बच्चे स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे हुए थे, तभी झंडे वाले पाइप में करंट आ गया, जिसकी चपेट में बच्चे आ गए, बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ एक बच्चे की मौत हो गई, अन्य बच्चों का इलाज जारी है.
बच्चों के परिवार वाले बहुत परेशान है, प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं, हादसे के तुरंत बाद बिहार के पूर्व मंत्री संतोष निराला और कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम अस्पताल पहुंचे, जहाँ बच्चों के परिजनों से बच्चों का हाल जाना, संतोष निराला ने घटना पर दुख व्यक्त किया, फिलहाल झंडे वाले पाइप में करंट कैसे आया यह बहुत बड़ा सबाल है।