राजधानी दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, दिल्ली मेट्रो भी अलर्ट,

0
Spread the love
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से Coronavirus के नए केसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम को जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1313 नए मरीज सामने आए, इस दौरान 423 लोग ठीक भी हुए, दिल्ली में 26 मई के बाद यह सर्वाधिक मामले सामने आए है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी कर रखा है, जिसके बाद दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स, और जिम बंद कर दिए गए है, दुकान और बाजारों पर भी पाबंदियां लागु है, और ऑटो, रिक्शा, कैब में 2 यात्री ही बैठ सकते हैं, इस दौरान शादी समारोह और अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों की ही अनुमति है.
दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने पहले से और शक्ति बढ़ा दी है, अब मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही सफर कर सकेंगे, जबकि मेट्रो में एक बार में 2400 यात्री सफर कर करते है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 1.73 प्रतिशत हो गई है, वहीं देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 961 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में अबतक 263 ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed