नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,716 नए मामले सामने आए हैं, दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है, राजधानी में लगातार संक्रमण का कतरा बढ़ता जा रहा है, वहीं ओमिक्रोन के अब तक 351 मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि इनमें से लगभग 60 मरीज ठीक भी हुए है, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6,360 हो गई है, जिनका इलाज जारी है.
दिल्ली में COVID-19 और इसके नए वैरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुरे राज्य में ‘येलो अलर्ट’ और नाइट कर्फ्यू लागु कर रखा है, राजधानी दिल्ली में मेट्रो से लगाकर हर जगह कड़ी पाबंदियां लागू है, जरूरत पड़ी तो सरकार और भी सख्त कदम उठा सकती है।