दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की लगेगी भव्य प्रतिमा, PM मोदी ने किया एलान,

0
Spread the love
नई दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज
दिल्ली में इंडिया गेट पर नेता जी की 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी प्रतिमा लगाए जाने का ऐलान किया है, जिसकी जानकारी खुद PM मोदी ने ट्वीट करके दी है.

PM ने अपने ट्वीट करते हुए यह भी कहा, “कि जब तक नेताजी की भव्य प्रतिमा नहीं बन जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाएगी, मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा.

वहीं पिछले 50 सालों से इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति का आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय किया जा रहा है.
अमर जवान ज्योति पर केंद्र और विपक्ष आमने सामने है, जिसको लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी बढ़ गई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है, राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा है,
“बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।
कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…
हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!

वहीं केंद्र का कहना है, कि वह अमर जवान ज्योति को नहीं बुझा रही है, बल्कि पास ही बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्योति में समाहित किया जा रहा है, सरकार का कहना है, कि अमर जवान ज्योति के स्मारक पर 1971 और अन्य युद्धों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, लेकिन उनके नाम नहीं हैं.
वहीं सेना के पुराने अधिकारियों ने सरकार के इस फैसला को सही माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed