मोदी सरकार के बजट 2022-23 पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने साधा निशाना, बजट को दिया बाजीगरी करार

0
Spread the love

दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया, बजट में कई बड़े वादे किए गए है, बजट पेश होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बजट को महज आंकड़ों की बाजीगरी करार दिया है.

पूर्व CM ने कहा बजट में न तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने का जिक्र है, न ही महंगाई रोकने के लिए कोई उपाय किए गए हैं, बजट में युवाओं के लिर फिर से 60 लाख नौकरियां सृजित करने के झूठे सपने दिखाए गए हैं, किसान, युवा, महिला, नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ भी नहीं है.

कमल नाथ ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के सपने दिखाए थे जो नही हो पाई, इस पर कोई बात नहीं हुई, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हुआ इस पर बात नही हुईं, और अब फिर से 60 लाख नई नौकरियां सृजित करने के सपने दिखा दिए है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करके आम लोगों को राहत देने की बात नही हुईं, और न ही महंगाई के बढ़ने की मुख्य वजह और महंगाई को कैसे रोका जाए इस मुद्दे पर कोई बात नही की गई.

स्कूलों में शिक्षक, बिजली, पानी और कइयों के स्वयं के भवन तक नहीं है, इनकी व्यवस्था करने की जगह अब स्कूलों में टीवी लगाने और रेल यात्री किराए और माल भाड़े में बढ़ोतरी के बाद अब नई ट्रेनों के सपने दिखाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बजट में जो भी घोषणाएं की गई हैं, वो पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए की गई है, बजट जनता के साथ छलावा है और इससे सभी वर्गों को निराशा हुई है, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है, और बजट को महज आंकड़ों की बाजीगरी करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed