नई सुविधा मोबाइल एप से स्मार्ट बिजली मीटर की रीडिंग पर रहेगी नजर
दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के 58 हजार उपभोक्ताओं की स्मार्ट बिजली मीटर की रीडिंग पर अब सीधी नजर रहेगी, इन उपभोक्ताओं को जल्द बड़ी सुविधा देने के लिए बिजली बोर्ड मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने जा रहा है.
आपको बता दें कि बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के 58 हजार उपभोक्ताओं की स्मार्ट बिजली मीटर की रीडिंग पर सीधी नजर रहेगी। इन उपभोक्ताओं को जल्द बड़ी सुविधा देने के लिए बिजली बोर्ड मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करने जा रहा है। बिजली बिल भुगतान और पुराने बिलों का रिकॉर्ड भी मोबाइल एप सहेज कर रखेगा.
उनका कहना है कि कस्टमर आईडी से इस एप को चलाया जाएगा, सुविधा का लाभ लेने के लिए इन उपभोक्ताओं बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर अपना मोबाइल फोन नंबर अपडेट करना होगा, और मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता वास्तविक काल में अपनी बिजली उपभोग की जांच कर सकेंगे.
प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि इस एप में रोजाना, साप्ताहिक और मासिक बिजली रीडिंग का इसमें रिकॉर्ड रहेगा, और विद्युत शक्ति की गुणवत्ता भी देखी जा सकेगी, साथ ही बिल का भुगतान भी इसी एप्लीकेशन से हो जाएगा.
बिल भुगतान का पुराना रिकॉर्ड और बिजली बिल का पुराना रिकॉर्ड भी मोबाइल एप पर सुरक्षित रहेगा, उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने कस्टमर आईडी से स्मार्ट मीटर मोबाइल एप में लॉगइन कर सकेंगे, उपभोक्ता को सुनिश्चित करना है कि सही मोबाइल नंबर अपडेट हो, उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर बोर्ड की वेबसाइट www.hpseb.in पर अपडेट कर सकते है.
उन्होंने बताया है कि स्मार्ट मीटर शिमला और धर्मशाला शहर में लगाए जा रहे हैं, करीब 58,000 स्मार्ट मीटर शहरों में लगा दिए गए हैं।