नई दिल्ली : देश में कोरोना (covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, देशभर में अबतक ओमिक्रोन के 400 से अधिक केस सामने आ चुके है, इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य दोनो अलर्ट है, देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां बढ़ा दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ते जा रहे है, दिल्ली में ओमिक्रोन के केसों की संख्या 80 को पार कर चुकी है, इस खतरे को देखते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कल यानी सोमवार से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.
पिछले 2 दिनों से दिल्ली मे कोरोना के केसों मे भी इजाफा देखने को मिला है, पिछले 6 महीनों बाद राजधानी मे कल कोरोना के 249 केस और आज 290 केस सामने आए है, जिसमे आज 1 मरीज की मृत्यु हो गई.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है, कि दिल्ली मे अब संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है, दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना के 14,43,352 केस सामने आए है, और 25,105 मरीजों की मौत हो गई.
नए वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं, इस खतरे को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने आज नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है, जो कल से लागू हो रहा है।