Brijmohan Agarwal : छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता और रायपुर दक्षिण सीट से लगातर सात बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल से जुड़ी ख़ास बातें
Brijmohan Agarwal : बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के दिग्गज राजनेता हैं. वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में वह रायपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं रायपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का अभेद किला माना जाता है. यह विधानसभा सीट ऐसा दुर्ग है, कि अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेता आए लेकिन इस दुर्ग को फतह करने में असफल रहे. वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल लगातार सातवीं बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जैसे रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट अभेद किला है, वैसे ही बृजमोहन अग्रवाल को अजेय नेता के रूप में जाना जाता है. अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेता उनको हराने में असफल रहे. बृजमोहन अग्रवाल एक शिक्षक और अनुभवी राजनेता हैं. उनके पास तीन दशक से अधिक समय तक विधायक रहने का अनुभव है.
छात्र जीवन से ही थी राजनीति में रुचि
रायपुर दक्षिण विधानसभा से सात बार निर्वाचित हो चुके बृजमोहन अग्रवाल ने वर्ष 1981 में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने स्नातकोत्तर में M. Com किया है. इसके बाद उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. वह एक शिक्षित अनुभवी राजनेता हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में लगातार सात बार जीत दर्ज की है. वे छत्तीसगढ़ के गठन से पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में अभी कई बार विधायक बन चुके हैं. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वर्ष 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया था. इसके बाद 1980 से 1985 तक युवा मंडल अध्यक्ष रहे, साथ ही वह दुर्गा महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष और विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रमुख सलाहकार भी रहे.
सात बार लगातार दर्ज की है जीत : Brijmohan Agarwal
छात्र जीवन से अपनी राजनीति की शुरुआत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल दिन प्रतिदिन तरक्की के नए आयाम गढ़ रहे थे. उन्होंने वर्ष 1990 में पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. तब वे अविभाजित मध्य प्रदेश के विधायक बने. इसके बाद उन्होंने 1993 तथा वर्ष 1998 में लगातार अविभाजित मध्य प्रदेश में जीत दर्ज की, इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ और वह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद वर्ष 2003, 2008, 2013, और 2018 में लगातार चुनाव जीते छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब तक लगातार सात बार विधायक बनने की उपलब्धि उनके नाम है. वे वर्ष 1990 से लेकर आज तक लगातार विधायक है.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल की मजबूत छवि उनके व्यवहार कुशलता एवं उनके द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किए गए कार्यों के कारण ही है. रायपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हर बार लगभग एक दर्जन प्रत्याशी मैदान में होते हैं, लेकिन टक्कर केवल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के जो भी प्रत्याशी आते हैं उनमें होती है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी यहां से दांव आजमाया लेकिन बृजमोहन अग्रवाल जैसे अजेय नेता को हराने में सफल नहीं हो पाए.
कार्यकाल से काफी प्रसन्न है जनता
बृजमोहन अग्रवाल 33 वर्षों से लगातार विधायक हैं. वह क्षेत्र की जनता के एक-एक व्यक्ति को उसके चेहरे से पहचानते हैं. साथ ही वह जमीनी स्तर के नेता है और जनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ कर उनका समाधान करने में सक्षम हैं. जनता उन्हें अपना नेता स्वीकार करती है और अपने किसी भी समस्या को लेकर उनके पास बिना किसी हिचक के जाती है. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अलावा भी जनता उनके पास आती है और वे उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने लगभग 3.5 दशक में रायपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. उनके क्षेत्र में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध है तथा उनके क्षेत्र की जनता का जीवन अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी सुगम है.
उनके क्षेत्र की जनता तथा उनके समर्थकों का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल आठवीं बार लगातार पुनः छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे.