हिमाचल में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर बरसे ओले, कई इलाकों में सेब के साथ सब्जियों की फसलें भी हुई बरबाद
हिमाचल में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर बरसे ओले, कई इलाकों में सेब के साथ सब्जियों की फसलें भी हुई बरबाद
हिमाचल में रविवार के दिन मूसलाधार बारिश हुई, बारिश के साथ-साथ यहां जमकर ओले भी बरसे। जिसमें करोड़ों की फसल मिनटों में तबाह हो गई। जी हां ऊपरी शिमला के 5500 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है। इसमें ठियोग, चौपाल, रामपुर, रोहड़ू और कोटखाई क्षेत्र शामिल हैं।
इसके अलावा जिला कांगड़ा के इंदौरा में सैकड़ों क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया जबकि जिला मंडी के करसोग, सुंदरनगर में मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा शिमला से सटे कई गांवों में सब्जियों का फसलों को नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में शिमला मिर्च, टमाटर और बीन की फसल में इन दिनों फ्लावरिंग चल रही है। ओलों के चलते कई जगह फसलों के पत्ते तक झड़ गए हैं।
पिछले दो महीने से सूखे क...