Winter Update : सर्दियों से आप की तो हड्डियाँ तक काँप चुकी हैं, लेकिन विशेषज्ञों की बात पर जरा गौर फरमा लीजिए, पारा अभी और नीचे जाएगा

0
Winter Update

Winter Update : Image Source Google

Spread the love

उत्तर भारत में सर्दी के मौसम का कहर जारी है. भीषण सर्दी (Winter Update) के साथ-साथ ठंडी हवा भी है घना कोहरा छाया रहता है. जनता सर्दियों से परेशान हो चुकी है. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार पारा माइनस 4 तक जा सकता है. हालांकि, गुरुवार को दिल्‍ली-एनसीआर में धूप खिली, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी उत्‍तर भारत के लोगों को ठंड की पीक से गुजरना बाकी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली ने पिछले 23 वर्षों में तीसरी सबसे भीषण ठंड का सामना किया है. अब एक मौसम विशेषज्ञ ने भविष्यवाणी की है कि अगले सप्ताह मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Live Weather Of India के संस्थापक ने ट्वीट कर कहा, होगी कड़ाके की सर्दी : Winter Update

लाइव वेदर ऑफ इंडिया के संस्थापक नवदीप दहिया ने ट्वीट कर बताया कि उत्‍तर भारत में 14 से 19 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और 16 से 18 जनवरी के बीच इसके चरम पर रहने की संभावना है. जहां राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश से कुछ दिनों के लिए बर्फीले तापमान से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं, आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में शनिवार से शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.

चेतावनी दी कि तीन दिनों के बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. कोहरा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्‍होंने अधिकतम तापमान के 10 डिग्री से नीचे जाने और “ठंडी सुबह” या “कोल्डब्लास्ट” दिनों की चेतावनी दी. नवदीप दहिया ने कहा कि मैंने करियर में अब तक भविष्यवाणी मॉडल में कभी भी तापमान इतना कम नहीं देखा. मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री से 2 डिग्री वाह!

इधर आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्की बारिश हो सकती है. पिछले कई हफ्तों से हाड़ कंपा देने वाली रातों के बाद, आईएमडी ने भी इस सप्ताह उत्तर पश्चिमी भारत के निवासियों के लिए भीषण ठंड से केवल अस्थायी राहत की भविष्यवाणी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed