चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन, कहाँ और कैसे करें, जाने पूरा तरीका

0
Chardham Yatra 2023
Spread the love

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने वाली चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए आज 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. अगर आप भी इस बार चारधाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी शुरुआत मंगलवार सुबह सात बजे से हो चुकी है.

बिना पंजीकरण नहीं होंगे दर्शन : Chardham Yatra 2023

Chardham Yatra 2023

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से पिछली बार की तरह इस बार भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. इसके बिना चारधाम यात्रा संभव नहीं हो सकेगी. ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं.
इस बार 25 अपैल को केदारनाथ (Kedarnath) और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलेंगे. ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद यहां के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं. आईए आपको बताते हैं कि चारधाम यात्रा के लिए आप कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऐसे कराएं चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

– अगर आप वेबासाइट के लिए जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आप Register/Login पर जाकर नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

– इसके अलावा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर आप 8394833833 पर Whatsapp कर सकते हैं. इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस नंबर पर yatra मैसेज करना होगा. इसके बाद आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

– इन दोनों माध्यमों के अलावा आप टोल फ्री नंबर 01351364 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

– इसके साथ ही आप touristcareuttarakhand ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से जानकारियां देकर आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा. सरकार ने लोगों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नंबर ही दर्ज करें. पर्यटन विकास परिषद के अनुसार धामों पर दर्शन के लिए प्रत्येक दर्शनार्थी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. यात्री अगर अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो उनको अपने वाहन का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यात्रियों को greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed