ChatGPT की तरह एप्पल भी बना रही है खुद का AI चैटबाॅट, जानिए क्या होगा ख़ास

0
Spread the love

कई कंपनियां चैट जीपीटी के बाद अपने खुद के AI टूल को लॉन्च कर चुकी हैं. इसमें सबसे पॉपुलर गूगल का Bard है. चैट जीपीटी ने जिस तरह कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल की इसके बाद से सभी टेक कंपनियां ऐसे ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करना चाहती है. कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि सैमसंग खुद के चैटबॉट पर काम कर सकता है ताकि उसके कर्मचारी चैट जीपीटी की मदद न लें. इस बीच ये खबर सामने है कि टेक जॉइंट एप्पल चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम कर रही है जिसका नाम AppleGPT हो सकता है.

जानिए क्या होगा ख़ास : AppleGPT

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने खुद का फ्रेमवर्क Ajax नाम से डेवलेप किया है ताकि वह चैटबॉट की टेस्टिंग कर पाएं. फ़िलहाल ये जानकारी सामने  नहीं है कि कंपनी इसे कब रोलआउट करेगी. कहा जा रहा है कि ये अगले साल तक पब्लिकली उपलब्ध हो सकता है और AppleGPT लोगों को चैट जीपीटी की तरह ही सवालों के जवाब देगा. एप्पल इस चैटबॉट पर इंटरनली काम कर रहा है. पिछले महीने हुए डेवेल्पर्स इवेंट में भी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की थी. हालांकि कंपनी ने Apple फ़ोटो, ऑन-डिवाइस टेक्स्टिंग और हाल ही में लॉन्च किए गए mixed-reality हेडसेट विज़न प्रो जैसे कुछ उत्पादों में AI का इस्तेमाल किया है जो इशारा करते हैं कि कंपनी AI पर काम कर रही है.

लॉन्च होगी iPhone-15 सीरीज

AppleGPT

 

इधर एप्पल सितम्बर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज को लेकर सभी एक्ससाइटेड हैं क्योकि ये सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है. इस बार 15 सीरीज के सभी मॉडल्स पर डायनामिक आइलैंड फीचर मिलेगा. साथ ही बेस मॉडल में 48MP का प्राइमरी कैमरा कंपनी दे सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed