मुख्यमंत्री पेमा खांडू से पत्रकार आकाश रबीन्द्र शुक्ला को जान का खतरा

0
Spread the love

नई दिल्ली :अरुणाचल प्रदेश की लगातार अपने चैनल से सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार आकाश रबीन्द्र शुक्ला ने गृह मंत्रालय में पत्र लिखकर खुद की जान को मुख्यमंत्री पेमा खांडू व उनके करीबियों से खतरा बताया.

शुक्ला के अनुसार उन्होंने कुछ दिनों से अपने चैनल अवध टीवी में लगातार अरुणाचल प्रदेश में हो रहे घोटाले को विस्तृत जानकारी चलाई जो उन्हें वहां के NGO द्वारा दी गयी थी जिसे वो RTI से निकाले थे,उसके बाद आकाश शुक्ला को वहाँ के अनजान लोगों से लगातार धमकी मिलने लगी कि वो उन्हें अरुणाचल बुलाकर जान से मार देंगे और झूठे केस में फसा देंगे या तो वो खबर चलाना बन्द कर दें मगर शुक्ला ने खबर चलाना जारी रखा जिसके बाद आकाश शुक्ला को अरुणाचल प्रदेश पुलिस के आलो SP ने मेल करके बताया कि उनके खिलाफ केस दायर हुई है जिसमे उन्हें आलो पुलिस स्टेशन में 14 अक्टूबर को पेश होना है.
यह केस वहाँ की सड़क बनाने वाली कम्पनी TTC Infra. के मैनेजर पोबिन पादु ने किया है जिसमें आकाश के ऊपर सेक्शन 500 लगाया गया है मगर शुक्ला का कहना है कि वहाँ जाने पर उनके साथ गलत किया जा सकता है मगर भारत के संविधान का पालन करना हर देशवासियों का काम इस धारणा को याद करते हुए वो जाएंगे और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी जान बचाने की अपील किया है और साथ मे उन्होंने दिल्ली पुलिस में भी संबंधित मामले को शिकायत के रूप में दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed