CM Yogi : छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, गौशाला के लिए सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल बनाये जाने के दिए निर्देश

0
CM Yogi
Spread the love

CM Yogi : आवारा पशुओं की समस्या प्रदेश में आज किसानों के लिए बड़ी समस्या है. बीते विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा था कि आवारा पशुओं की समस्याओं से दो माह में निजात दिलाएंगे. लेकिन सारे वादे हवा हो गए, प्रदेश की योगी सरकार ने दुबारा याद तक नहीं किया. अब निकाय चुनाव सर पर हैं तो सरकार को खयाल आया है. जनता भी कह रही है,चलो देर आए दुरुस्त आए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोशाला चलाने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था बनाने की आवश्यकता है. इसके लिए एक सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि गोशालाओं का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाए. साथ ही उन्हें नेचुरल फार्मिग, गोबर पेंट, सीएनजी और सीबीजी से जोड़ा जाए. इससे गोशालाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी और गायों के रखरखाव एवं पालन पर आने वाला खर्च खुद उठा सकेंगी.

मुख्यमंत्री ने किया स्वयं अवलोकन, साथ मौजूद रहे कई अधिकारी : CM Yogi

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वृहद गौ आश्रय स्थल के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया. इस दौरान पशुधन मंत्री के साथ ही वित्त, ऊर्जा, पंचायतीराज, ग्राम विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उत्तर प्रदेश में दो से तीन हजार गोवंश धारण की क्षमता वाले आश्रय स्थलों के निर्माण को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया गया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सहभागिता योजना को पूरे प्रदेश में तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाए. इस योजना के तहत निराश्रित गोवंश को पालने वाले किसानों को प्रति गोवंश 900 रुपये मासिक दिए जा रहे हैं. भू-सत्यापन के बाद किसानों को उनका भुगतान किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed