Corona in China : कोरोना विस्फोट से कराह उठा चीन, 60% आबादी हो सकती संक्रमित, अस्पताल में लंबी लाइन
यूँ तो पूरी दुनिया ने चीन को ही कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहराया और ऐसा ही था. आज चीन अपने ही लिए काल बना हुआ है, कोरोना (Corona in China) ने चीन में तबाही मचा रखी है. चीन को भारी भरकम व्यवस्था चरमरा गई है. महामारी के अनुभवी लोगों ने यह बताया कि अगले तीन माह में चीन की 60% आबादी संक्रमित हो जाएगी. आबादी के संक्रमण के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ेगा.
विद्रोह के बाद लॉक डाउन जैसी व्यवस्था में दी छूट : Corona in China
चीन ने आम लोगों का विरोध नहीं लिया. चीनी सरकार ने जनता की परवाह किए बिना ही ढील दी. चीन (China) कोरोना वायरस के छोटे से प्रकोप के खिलाफ भी पिछले तीन सालों से अपने ‘जीरो कोविड’ दृष्टिकोण को लागू करता आया था, लेकिन लॉकडाउन, कोविड टेस्ट और क्वारंटाइन सिस्टम को खत्म करने के बाद मामलों को तेजी से इजाफा हुआ. कम टीकाकरण दर और अव्यवस्थित इमरजेंसी सेवाओं के चलते चीन की एक बड़ी आबादी वायरस की चपेट में है. जीरो कोविड पॉलिसी में ढील के कारण चीन की 1.4 अरब आबादी में से 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है.
कब्रिस्तान पर लग रही लंबी कतार
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग के नामित श्मशान घाटों में से एक हाल के दिनों में शवों से भरे नजर आए. ये देश में महामारी प्रतिबंधों में अचानक ढील देने की ओर इशारा करता है. डब्लूएसजे की रिपोर्ट के अनुसार श्मसान परिसर में काम करने वाले लोगों के अनुसार चीनी राजधानी के पूर्वी छोर पर बीजिंग डोंगजियाओ कब्रिस्तान पर अंत्येष्टि सेवाओं के अनुरोधों में उछाल आया है. यह सब चीनी सरकार को लापरवाही के कारण हुआ है. अब इस महामारी को रोकना आसान नहीं होगा.
कब्रिस्तान में लाइन के साथ ही चीन के अस्पताल में भारी भीड़ है. हज़ारों की संख्या में नागरिक बिना इलाज के और हज़ारों इलाज के बाद भी मर रहे हैं.