Covid-19 : चीन ही है कोरोना का जिम्मेदार वुहान की लैब में तैयार किया गया था वायरस, देखिए क्या है अमेरिका का दावा
Corona Virus: दुनिया भर में मौत का कहर बनकर टूटी कोविड-19 महामारी का वायरस चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी के लैब से निकला था। अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की अपडेटेड रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। खतरनाक कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर 2019 से ही जारी बहस के बीच इस सनसनीखेज दावे पर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है। चीन के लगातार नकारने के बावजूद दुनिया की ज्यादातर जांच एजेंसियां चीन के वुहान लैब में ही कोरोना वायरस बनाए जाने का दावा करती है।
पहली बार चीन के वुहान शहर में पाया गया कोरोना : Corona Virus
कोविड 19 फैलाने वाला कोरोना वायरस सबसे पहली बार चीन के वुहान शहर में पाया गया था। इसके बाद यह खतरनाक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था। हालांकि, दुनिया भर में कोविड-19 की वैक्सीन बना लिया गया है। इसके बावजूद तमाम स्वास्थ्य एजेंसियों के सामने कोरोना वायरस बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। दुनिया के तमाम देश शुरू से ही चीन को लेकर शक जताते रहे हैं। हालांकि, चीन हमेशा दावा करता रहा है कि कोरोना वायरस वुहान से नहीं कहीं और से आया है। इस बीच कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर नया दावा सामने आया है।
खुफिया जानकारियों और वैज्ञानिक विशेषज्ञताओं का हवाला
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में अमेरिका के ऊर्जा विभाग के हवाले से कहा गया है कि सबसे अधिक संभावना इस बात की है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब में ही पैदा हुआ है। ऊर्जा विभाग ने बताया है कि ये नतीजे नई खुफिया जानकारियों के आधार पर दिए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दावा महत्वपूर्ण है क्योंकि ऊर्जा विभाग की एजेंसी के पास काफी ज्यादा वैज्ञानिक विशेषज्ञताएं हैं।
व्हाइट हाउस और कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों को सौंपा गया रिपोर्ट
हाल ही में व्हाइट हाउस और कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों को सौंपे गए अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट को खुफिया एजेसिंयों की रिपोर्ट से भी कंफर्म किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर शुरुआती अनिश्चतिताओं के बाद डिपार्टमेंट ने रिसर्च के दौरान पाया कि यह चीन के वुहान शहर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी के लैब में ही बनाया गया था। वहीं से लीक होने के बाद खतरनाक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है।