नई दिल्ली : देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण पुरे देश में पाबंदिया लागु है, केंद्र और राज्य सरकारें खतरे को देखते हुए अलर्ट है, बीते 24 घंटो में देश में 3 लाख 17 हजार 532 covid-19 के नए केस सामने आए है, और 2 लाख 23 हजार 990 मरीज ठीक भी हुए है, लेकिन इस दौरान 491 मरीजों की मौत हो गई.
वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, देश में अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के 9287 मामले सामने आ चुके है, हालांकि काफ़ी मरीज इनमे से ठीक भी हो चुके है, देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.41% हो गई है।