नई दिल्ली : ओमिक्रोन खतरे के बीच देश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, देश के लगभग ज्यादातर राज्यों में कड़ी पाबंदिया और नाइट कर्फ्यू लागु है, राजधानी दिल्ली में तो वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया है, खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट है.
वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए covid-19 के मामले सामने आए हैं, और 327 मरीजों की मौते हो गई, इस दौरान 40,863 लोग संक्रमण से ठीक हो गए, इस समय देश में कोरोना के 5,90,611 सक्रिय केस हैं, वहीं पॉजिटिविटी दर भी 10.21% पहुंच गई है.
देश में अबतक संक्रमण से 4,83,790 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 3623 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमे से 1409 मरीज ठीक हो चुके हैं।