नई दिल्ली : देश में covid-19 की अब तीसरी आ चुकी है, जिसके करण संकरण ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है, बीते 24 घंटो में देश में covid-19 के 2 लाख 82 हजार 970 नए केस सामने आए है, इस दौरान 1,88,157 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन 441 मरीजों की मौत हो गई जो दुःखद है.
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में अबतक कोरोना महामारी के कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 3.55 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके है, संक्रमण से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 202 तक पहुंच गई है, और यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 30 हजार हो गई है, और कोरोना की पॉजिटिविटी रेट अब 15.13% हो गई है।