कोविड-19 के कारण बिहार में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को बिहार सरकार ने हटाया

0
Spread the love

नई दिल्ली: covid-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में कड़ी पाबंदिया लगाई थी, लेकिन संक्रमण में राहत के बाद लगाई गई पाबंदियों को CM नीतीश कुमार ने हटाने का एलान कर दिया है.

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण लगातर बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे, जिनको अब हटा दिया गया है.

बिहार सरकार ने कल शनिबार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक की, राज्य में संक्रमण के केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए CM नीतीश कुमार ने 14 फरवरी से अगले आदेश तक कोरोना के कारण लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे.

इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर करके दी है, उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण राज्य मे लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंधों को 14 फरवरी से अगले आदेश तक हटाया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि प्रतिबंध हटा लिए जाने के बावजूद वे सावधानी बरतें, कोरोनाकाल में बरती गई सोशल डिस्टेंसिंग अब भी की जरूरत है, साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें,

CM ने यह भी कहा है कि जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed